Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रेम कविता : पगला गए

हमें फॉलो करें प्रेम कविता : पगला गए
- जयचन्द प्रजापति

 

 
एक दिन हम पगला गए
22 वर्षीय युवती को देखकर
नयनों में चमक थी
अंगड़ाई भी गजब की थी
श्रृंगार रस से परिपूर्ण थी
जवानी अलबेली थी
मेरी कविता सुन
मेरे पीछे पड़ गई थी
 
देख के नजरों की हरियाली से
चिहुंका
बीवी को मायके का रास्ता दिखा दिया
बच्चों को अनाथालय भिजवा दिया
जी बार-बार ललचा रहा था
उस नवयौवना को देखकर
एक मौका ढूंढ रहा था
 
मम्मी को तीरथ का टिकट दिया निकाल
मौका था आलीशान
घर का पता बता दिया
रात अंधेरी थी 
बात हो गई थी
पिया मिलन की बेला थी
 
शाम होते ही आ टपकी
प्रेम रस में पगी थी
नशीली हवा थी
घर के कोने-कोने से
मुलाकात करा दिया
मेरी जवानी पर आशिक थी
 
सोचा 
आज मेरी किस्मत जगी है
गालों को सहलाकर
नशे की दवा सुंघाकर
साफ कर दिया सारा माल
सुबह जगा तो
बुरा था हाल
 
मच गया हल्ला
खुल गई पोल
बिरादरी में नाक कटी
जवानी का नशा गया उतर। 
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माइग्रेन में तुरंत राहत देगा यह ड्रिंक...