Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शादीशुदा लाईफ खुशहाल बनाने के 8 टिप्स

हमें फॉलो करें शादीशुदा लाईफ खुशहाल बनाने के 8 टिप्स
शादी के बाद की जिंदगी 'मैं' की बजाए 'हम' से शुरू होती है, और हर कोई अपने दांपत्य जीवन को सुखी अैर खुशहाल बनाए रखना चाहता है। शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखने की आप हर संभव कोशिश भी करते होंगे।


लेकिन अगर आपकी ये कोशिशें सफल नहीं हो पा रहे हों, तो घर में कुछ उपाय आजमाकर, आप अपने प्यार को और गहरा कर सकते हैं। चलिए जान लेते हैं, ये प्यार बढ़ाने वाले वास्तु टिप्स -

1  जिंदगी में प्यार के रंगों को और गहरा करने के लिए, कुछ खास रंग आपकी मदद कर सकते हैं, जिनमें लाल और गुलाबी रंग बेहद खास हैं। लाल रंग को प्रेम का रंग माना जाता है, और गुलाबी रंग भी प्यार की भावना को जगाता है। हो सके इन रंगों का प्रयोग करें। 

webdunia
 
2  अपने बेडरूम में जोड़े से दो पौधे रखें। इसके लिए आप बैंबू का प्रयोग कर सकते हैं, जिसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इन्हें जोड़े से रखने के कारण प्यार में भी वृद्धि होती है। 

3  घर और बेडरूम का दाहिना कोने को रिलेशनशिप कोना कहा जाता है, जो आपके रिश्ते को और मजबूत करने में मदद कर सकता है। आप चाहें तो इसे गुलाबी फूलों से भी सजा सकते हैं, या फिर अपना कपल फोटो एक फ्रेम में लगाकर रख सकते हैं। लेकिन पानी से जुड़ी कोई चीज या तस्वीर न रखें। 
 
webdunia
4  अपने कमरे में हमेशा ऐस रंगों को जगह दें, जो आंखों को सुकून दें। गुलाबी, हल्का नीला या पीला रंग आप इस्तेमाल कर सकते हैं। रोमांटिक चीजों को अपने कमरे में स्थान दें।

5  प्यार में एक-दूसरे को कुछ न कुछ उपहार जरूर दें, और इन उपहारों को अपने बेडरूम में जगह दें, ताकि उन्हें देखकर आप अपने प्यार के एहसास को बार- बार महसूस कर सकें। 

webdunia

6  बेडरूम के दक्ष्‍िाण-पश्चिम कोने को खूबसूरत फूलों से सजाएं, या कोई फूलों का गुलदस्ता वहां पर रखें। वहां पर सुंदर रंगबिरंगी मोमबत्तियों को भी जाया जा सकता है। इससे आपके बीच प्यार बढ़ेगा। 

अनावश्यक चीजों को बेडरूम में स्थान न दें। बेडरूम में कपल फोटो को फ्रेम करवाकर लगाएं। इससे आपके बीच प्यार में वृद्धि होगी। 

webdunia
 
 एक- दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारने का प्रयास करें, ताकि आपसी गलतफैमियों के लिए जगह न रहे। इससे आपकी आपसी समझ और तालमेल में वृद्धि होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi