Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भाजपा विधायक के बयान पर बवाल, कहा-1 शव की जगह 8 लोग आ सकते हैं

हमें फॉलो करें भाजपा विधायक के बयान पर बवाल, कहा-1 शव की जगह 8 लोग आ सकते हैं
, शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (13:14 IST)
हुबली। कर्नाटक के हुबली से भाजपा विधायक अरविंद बेलाड के एक बयान पर बवाल मच गया। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कह दिया कि एक शव को लाने में ज्यादा जगह की जरूरत होती है, इतनी जगह में 8 लोगों को वापस लाया जा सकता है।
 
पिछले दिनों कर्नाटक के एक छात्र नवीन शेखरप्पा की यूक्रेन के खारकीएव में हुई गोलाबीरी में मौत हो गई थी। उनके परिजनों ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम बासवराज बोम्मई के नवीन के शव को लाने की मांग की है।
 
बेलाड ने कहा- सरकार अपनी ओर से नवीन के शव को लाने की हरसंभव कोशिश कर रही है। लेकिन चूंकि वहां लड़ाई चल रही है, इसलिए इसमें मुश्किल पेश आ रही है। जो लोग जिंदा हैं, उन्हें लाने में परेशानी हो रही है, जबकि शव लाना तो और भी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अगर संभव हुआ तो शव यहां लाया जाएगा।
 
इस पर नवीन के मामा सदानंद ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि अगर सरकार चाहें तो जो जिंदा हैं, उन्हें भी वापस लाया जा सकता है और शव को भी। जो लोग जिंदा हैं, उन्हें लाना आवश्यक है। लेकिन किसी माता-पिता ने अपना बेटा खोया है। वे उसे ज़िंदा तो नहीं देख सकते, कम से कम उसके शव को तो वे देख सकते हैं।
 
एनसीपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर शमा मोहम्मद ने कहा कि क्या भाजपा इस बेशर्म बयान के लिए इस व्यक्ति को पार्टी से निकालेगी? 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूसी सेना के यूरोप के सबसे बड़े परमाणु प्लांट पर हमले के बाद अमेरिका की न्युक्लियर रिस्पांस टीम एक्टिव