Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Ukraine Russia War : जेलेंस्की ने पुतिन से कहा- मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें

हमें फॉलो करें Ukraine Russia War : जेलेंस्की ने पुतिन से कहा- मैं काटता नहीं हूं; आइए, बैठकर बात करें
, गुरुवार, 3 मार्च 2022 (22:38 IST)
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करने का अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने अपने इस प्रस्ताव के साथ व्यंग्य भी किया।
 
उन्होंने ने पुतिन की फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों के साथ हाल में हुई मुलाकात की तस्वीरों की ओर इशारा करते हुए गुरुवार को कहा कि मेरे साथ बैठकर बातचीत कीजिए। 30 मीटर दूर बैठकर नहीं।'
गौरतलब है कि पुतिन-मैक्रों की मुलाकात की तस्वीरों में एक बहुत लंबी मेज के एक छोर पर पुतिन जबकि दूसरे छोर पर मैक्रों बैठे दिखाई दे रहे हैं।
 
जेलेंस्की ने संवाददाता सम्मेनल में कहा, 'मैं काटता नहीं हूं। आप किस बात से भयभीत हैं?' जेलेंस्की ने कहा कि बातचीत करना समझदारी है। बातचीत जंग से बेहतर है।

गुरिल्ला युद्ध करने की अपील : रूस की सेना दक्षिणी यूक्रेन में रणनीतिक बिंदुओं पर आगे बढ़ रही है, ऐसे में यूक्रेन के अधिकारियों ने गुरुवार को हमवतन लोगों से रूसी सेना के खिलाफ गुरिल्ला युद्ध शुरू करने का आह्वान किया।
 
ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में यूक्रेनी राष्ट्रपति के सहयोगी ओलेक्सी एरेस्तोविच ने पुरुषों से पेड़ों को काटकर गिराने और रूसी सैनिकों की पीछे की टुकड़ियों को निशाना बनाने का आग्रह किया।
 
एरेस्तोविच ने कहा कि हम लोगों से आग्रह करते हैं कि वे कब्जे वाले क्षेत्रों में दुश्मन को पूरी तरह से लोकप्रिय प्रतिरोध देना शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि रूसी सेना का कमजोर पक्ष पीछे की टुकड़ियां है - अगर हम उन्हें अभी जलाते हैं और पीछे की टुकड़ियों को रोकते हैं, तो युद्ध कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा।
 
एरेस्तोविच ने कहा कि इस तरह की रणनीति पहले से ही पूर्वोत्तर यूक्रेन में कोनोटोप और आज़ोव सागर के पास मेलिटोपोल में इस्तेमाल की जा रही है जहां रूसी सैनिकों ने कब्जा कर लिया था। उन्होंने लोगों से शहरों में अवरोधक बनाने, यूक्रेन के झंडों के साथ रैलियां करने और ऑनलाइन नेटवर्किंग समूह बनाने का आह्वान किया।
 
एरेस्तोविच ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी कब्जे वाले यूक्रेन में गुरिल्ला कार्रवाई को याद करते हुए कहा, "पूर्ण प्रतिरोध ... यह हमारा यूक्रेनी ट्रंप कार्ड है और यही हम दुनिया में सबसे अच्छा कर सकते हैं।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वाहनों पर फिटनेस प्रमाण पत्र, पंजीकरण चिह्न दिखाने के लिए मसौदा नियम जारी