Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने ढेरों बारूदी सुरंगें छोड़ीं, जेलेंस्की ने दी चेतावनी

हमें फॉलो करें पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने ढेरों बारूदी सुरंगें छोड़ीं, जेलेंस्की ने दी चेतावनी
, शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (10:36 IST)
कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार तड़के अपने मुल्क के लोगों को आगाह किया कि राजधानी से पीछे हट रहे रूसी सैनिकों ने उसके बाहरी इलाकों में ‘एक बड़ी आपदा’ पैदा कर दी है। वे ‘पूरे क्षेत्र’ में बारूदी सुरंगें छोड़ गए हैं, यहां तक कि घरों और लाशों के आसपास भी वे बारूदी सुरंगे छोड़ गए हैं।
 
जेलेंस्की ने यह चेतावनी ऐसे समय में जारी की है, जब रूसी सेना द्वारा निकासी कार्यों को लगातार दूसरे दिन बाधित करने से बंदरगाह शहर मारियुपोल में मानवीय संकट गहरा गया है और क्रेमलिन ने यूक्रेन पर रूसी धरती पर स्थित एक ईंधन डिपो पर हेलीकॉप्टर से हमला करने का आरोप लगाया है।
 
जेलेंस्की ने क्षेत्र के लोगों से तब तक सामान्य जीवन में न लौटने की अपील की, जब तक यह सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता कि बारूदी सुरंगें हटा दी गई हैं और गोलाबारी का खतरा टल गया है।
 
हालांकि यूक्रेन ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है, लेकिन अगर रूसी दावों की पुष्टि होती है तो यह युद्ध में पहला ऐसा ज्ञात हमला होगा, जिसमें किसी यूक्रेनी विमान ने रूसी हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की।
 
क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा, 'निश्चित रूप से यह एक ऐसी कार्रवाई नहीं है, जिसे दोनों पक्षों के बीच वार्ता जारी रखने के माकूल माना जा सकता है।'
 
रूस ने कीव के आसपास के क्षेत्रों से अपने कुछ सैनिकों को वापस बुलाना जारी रखा है। दरअसल, मॉस्को ने सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह यूक्रेन की राजधानी और उत्तरी शहर चेर्निहाइव के पास सैन्य गतिविधियों में कमी लाएगा।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिंदू नववर्ष पर महंगाई का वार, 12 दिन में 10वीं बार महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, फिर 80 पैसे बढ़े दाम