सांकेतिक फोटो
आंध्रप्रदेश में वैसे तो बहुत सारे बीच है। जैसे, मंगिनापुडी तट, भीमुनीपट्नम तट, माइपाडु तट, वोडारेवू तट, रामकृष्णा तट, ऋषिकोंडा तट, सूर्यलंका बीच, यनम बीच, उडप्पा बीच आदि। लेकिन मछलीपटनम के मांगीनापुड़ी का जवाब नहीं।
मछलीपट्टनम बीच :
1. वीकेंड मनाना हो तो किसी हिल स्टेशन या अन्य दूरस्थ जगह का प्लान बनाने के लिए मछलीपटनम की बीच का प्लान आराम से बनाया जा सकता है। सुंदरता के मामले में इस बीच का भी कोई जवाब नहीं।
2. कृष्णा डेल्टा के पास स्थित इस बीच से समुद्र का नजारा एक देखना बहुत ही सुखद है।
3. इस बीच पर आप फिशिंग बोट किराए पर लेकर डेल्टा की सैर तक कर सकते हैं।
4. मांगीनापुड़ी बीच आंध्र प्रदेश में स्थित हैं। जो कि मछलीपट्टनम शहर से लगभग 11 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
5. इस बीच में फरवरी और मार्च के महीने में कृष्ण उत्सव का आयोजन किया जाता है और साथ ही उस समय इस समुद्र तट पर कई अलग अलग तरह के कार्यक्रम को आयोजित किया जाते हैं। यहां संगीत तथा नृत्य रात भर चलता रहता है।
6. मछलीपट्टनम शहर में और भी कई देखने के स्थान है। जैसे पांडुरंगा स्वामी मंदिर, लाइट हाउस, भगवान शिव का मंदिर, मछलीपट्टनम चर्च, साईं महाराज देवालयम आदि।