मुंबई में सबसे पहले मनोरंजन पार्क की शुरुआत 1989 में जी ग्रुप के मालिक सुभाष चंद्रा ने एस्सेलवर्ल्ड के रूप में की। फिर यहीं 1999 में वॉटर किंगडम की शुरुआत हुई। शहर से काफी दूर और महँगा होने के बावजूद 68 एकड़ में फैले इस थीम पार्क में कई ऐसे आकर्षण हैं जो बच्चों और बड़ों को अपनी ओर खींचते हैं। दिसंबर में एस्सेलवर्ल्ड 20 वर्ष पूरे करने जा रहा है। दो दशक पूरा करने के बावजूद एस्सेलवर्ल्ड का आकर्षण अब तक बरकरार है क्योंकि समय-समय पर यहाँ नई राइड्स बनाई जाती रही हैं। हाल ही में यहाँ एक भव्य पैगोडा बनाया गया जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल ने किया।यहाँ 79 तेज और रोमांचक झूले हैं। इनकी अलग विशेषताएँ हैं। बच्चों के लिए बिग एप्पल, कैटरपिलर, हैप्पी स्काई, जूनियर डोजेम आदि खेल हैं। डरावना होटल, आइस स्केटिंग और आईएनएस ऐसे दूसरे खेल हैं जो बच्चों को आनंद देने के साथ ही उनमें देशप्रेम भी जागृत करते हैं।
वॉटर किंगडम और एस्सेलवर्ल्ड के लिए संयुक्त प्रवेश शुल्क 580 रुपए और 680 रुपए है। वरिष्ठ नागरिकों से एस्सेल वर्ल्ड में 100 रुपए और 150 रुपए और वॉटर किंगडम में 100 और 150 रुपए लिए जाते हैं।
एस्सेलवर्ल्ड के साथ ही वॉटर किंगडम में भी कई अनोखे राइड्स हैं जिसमें बबल बोगी, ब्लैक डेमौन आदि राइड्स बड़ों के लिए हैं तो बच्चों के लिए टर्बो थ्रिलर, लेमन ड्रॉप आदि राइड्स हैं। एडवेंचर राइड्स के रूप में एलिफेंट सफारी, रॉक एंड रोल सफारी, सर्पेंट सफारी आदि राइड्स हैं। यहीं पर एनिमेशन स्टूडियो भी है जहाँ पर युवाओं को एनिमेशन सिखाया जाता है और फिल्में भी बनाई जाती हैं। इनमें लंबाई के हिसाब से प्रवेश फीस ली जाती है।एस्सेल वर्ल्ड में 3.3 से लेकर 4.6 फुट की लंबाई के लिए कामकाजी दिनों में 250 रुपए और सप्ताहांत और छुट्टियों के दिनों में 350 रुपए लिए जाते हैं। वॉटर किंगडम के लिए 250 रुपए और 350 रुपए प्रवेश फीस है। जबकि संयुक्त प्रवेश शुल्क 450 रुपए और 550 रुपए है। 4.6 फुट और ऊपर वालों के लिए कामकाजी दिनों के लिए 380 रुपए और छुट्टी के दिन और सप्ताहांत के लिए 480 रुपए प्रवेश फीस ली जाती हैं। वॉटर किंगडम के लिए 380 और 480 रुपए लिए जाते है। वॉटर किंगडम और एस्सेलवर्ल्ड के लिए संयुक्त प्रवेश शुल्क 580 रुपए और 680 रुपए है। वरिष्ठ नागरिकों से एस्सेल वर्ल्ड में 100 रुपए और 150 रुपए और वॉटर किंगडम में 100 और 150 रुपए लिए जाते हैं। जबकि संयुक्त रूप से प्रवेश फीस 200 और 300 रुपए है। हैप्पी आवर्स यानी दोपहर के लिए 60 रुपए लिए जाते हैं। आईस स्केटिंग के लिए कामकाजी दिनों में 70 रुपए और सप्ताहांत, छुट्टियों के दिनों में 90 रुपए लिए जाते हैं। जिन्हें आईस स्केटिंग नहीं करनी है और सिर्फ देखनी है तो उनसे 15 रुपए फीस ली जाती हैं। नए साल के स्वागत के लिए आयोजित समारोह के लिए अलग फीस होती हैं। इसके अलावा एस्सेलवर्ल्ड और वॉटर किंगडम ने पासपोर्ट नाम से एक योजना बनाई है जिसके तहत 750 रुपए लेकर एक कार्ड दिया जाता है जिस पर वर्ष में तीन बार इस थीम पार्क का मजा लिया जा सकता है।