Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गंगा में खनन बर्दाश्त नहीं : शिवानंद

- महेश पांडे

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वामी शिवानंद
ND
मातृ सदन के संचालक स्वामी शिवानंद ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर हरिद्वार में कहीं भी गंगा में खनन किया गया तो वे आमरण अनशन करेंगे।

इस चेतावनी के बाद सरकार ने हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में बालू और गिट्टी खनन पर रोक लगा दी। लेकिन सरकार ने इस आशय का कोई लिखित आदेश नहीं दिया है कि आगे भी हरिद्वार में गंगा में कोई खनन नहीं किया जाएगा।

गंगा में खनन मुद्दे पर मातृ सदन के संस्थापक स्वामी शिवानंद से बातचीत :

- आपने कुंभ क्षेत्र के आसपास गंगा में खनन का विरोध किया था जिसके बाद जिलाधिकारी ने फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। आगे की रणनीति क्या है ?
webdunia
SUNDAY MAGAZINE
पहली बात तो यह है कि गंगा में खनन से इतना नुकसान पहले ही हो चुका है जिसकी भरपाई मुमकिन नहीं है। खनन के कारण गंगा के अनेक द्वीप पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं। 30-40 क्रशर सालों से गंगा को खोद रहे हैं जिस पर अब पूर्ण नियंत्रण होना चाहिए।

- क्या इस बारे में आपको कोई लिखित आश्वासन भी मिला है?
हम जिलाधिकारी से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे हैं कि आगे से गंगा में खनन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

- गंगा में खनन से और क्या-क्या नुकसान हुए हैं?
गंगा में खनन से द्वीप नष्ट होने के साथ जलीय पर्यावरण को भी भयंकर नुकसान हुआ है। जलीय जीव इसका खामियाजा भुगत रहे हैं लेकिन सरकार इसका अंदाजा भी अभी नहीं लगा पाई है। हम खनन से होने वाले इस प्रकार के नुकसान के आकलन की भी मांग कर रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi