सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह : क्या कौमार्य पुन: पाया जा सकता है...
Can Virginity be regained
Can Virginity Be Regained
प्रश्न : डॉक्टर साहब, मेरी उम्र 32 साल है। मेरा विवाह अभी तक नहीं हुआ है। मेरा कौमार्य खत्म हो चुका है क्योंकि मैं कई बार अपने साथियों के साथ सेक्स कर चुकी हूं। क्या कौमार्य को पुन: पाया जा सकता है?
उत्तर : हालांकि आपने उल्लेख नहीं किया है कि आप क्यों कौमार्य पाना चाहती हैं। लेकिन, यह सही है कि हाइमन सर्जरी के द्वारा कौमार्य को पुन: प्राप्त किया जा सकता है। ऑपरेशन के माध्यम से आर्टीफीशियल झिल्ली (हाइमन) योनि में स्थापित कर दी जाती है। इस तरह के ऑपरेशन कारगर भी होते देखे गए हैं। हालांकि यह सुविधा अभी भारत के कुछ ही शहरों में उपलब्ध है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए आपको किसी योग्य सेक्सोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए।
लिंग ढीला है, संभोग का आनंद कैसे उठाऊं... आगे पढ़ें...
हमें सेक्स समस्याओं से जुड़े कई ई-मेल प्राप्त हो रहे हैं। इसलिए सभी प्रश्नों के पृथक-पृथक उत्तर देना संभव नहीं है। हमारा प्रयास रहेगा कि पाठकों के सभी प्रश्नों का जवाब इस स्तंभ के माध्यम से दिया जा सके। अत: एक जैसी समस्या का उत्तर भी एक ही दिया गया है।
पाठकों के अनुरोध पर प्रश्नकर्ताओं के नाम नहीं छापे गए हैं, प्रश्न पूछने के लिए आखिरी पन्ने पर दिए गए ईमेल आईडी पर अपने प्रश्न भेजें।
प्रश्न : मेरी उम्र 29 साल है। इसी वर्ष मेरी शादी होने वाली है, लेकिन पिछले कुछ समय मेरे एक लड़की के साथ संबंध हैं। हमने कई बार सेक्स भी किया है, लेकिन अब मेरे लिंग में ढीलेपन की समस्या है, इस कारण मैं संभोग का पूर्ण आनंद नहीं उठा पाता। मेरी पार्टनर भी सेक्स को एंजोय नहीं कर पाती। क्या करूं?
उत्तर : निसंदेह आपकी समस्या गंभीर है। किसी भी व्यक्ति के लिंग में यदि पूर्ण तानव नहीं हो तो वह सेक्स का पूरा आनंद नहीं उठा पाता। इस कारण कई बार देखा गया है कि यदि पत्नी संतुष्ट नहीं है तो परिवार टूटने की भी नौबत आ जाती है। आपके लिंग में ढीलेपन का कारण शारीरिक भी हो सकता है और मानसिक भी।
यह तो जांच के बाद ही पता चल सकता है। अत: इस मामले में आवश्यक है कि आप किसी यौन रोग विशेषज्ञ से सलाह लें। नीम-हकीम और विज्ञापनों में लिखी दवाइयों का सेवन कदापि न करें क्योंकि इससे आपकी समस्या और बढ़ सकती है। लिंग टेढ़ा है, संभोग में तकलीफ तो नहीं होगी... आगे पढ़ें...
प्रश्न : मेरी उम्र 17 साल है। अभी तक मैंने किसी भी लड़की के साथ सेक्स नहीं किया है। मेरे लिंग में टेढ़ापन (बाईं तरफ) है। मुझे इस बात की चिंता है कि क्या मैं शादी के बाद सामान्य तरह से सेक्स कर पाऊंगा या फिर इससे मुझे किसी तरह की समस्या हो सकती है? उत्तर : यह कोई समस्या नहीं है। सामान्यत: हर व्यक्ति के लिंग में दाएं-बाएं अथवा ऊपर-नीचे की ओर थोड़ा-बहुत टेढ़ापन होता ही है। अत: लिंग के टेढ़ेपन के कारण न तो योनि में प्रवेश कराने में दिक्कत आती है न ही संभोग के दौरान किसी तरह की परेशानी होती है। लेकिन, कुछ रोग जैसे- पेरोनिस डिसीस या फिर कॉरडी के कारण यदि लिंग में टेढ़ापन है तो इससे संभोग के दौरान मुश्किल हो सकती है। ऐसी स्थिति में लिंग के योनि में प्रवेश कराते समय अत्यधिक दर्द होने लगता है, जिससे संभोग में कठिनाई आ सकती है। इन बीमारियों के कारण लिंग की उत्तेजना में भी कमी आ सकती है।प्रश्नकर्ता अपने सवाल इस ईमेल आईडी पर भेज सकते हैं- [email protected] (उचित सवालों के जवाब 15 दिनों में इसी स्तंभ में देखे जा सकते हैं। पाठकों से अनुरोध है कि कृपया मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें। आवश्यक नहीं कि सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएं, यह संपादक तथा विशेषज्ञ के विवेक पर निर्भर होगा)