Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेक्स नहीं करोगे तो हो सकती है मौत!

हमें फॉलो करें सेक्स नहीं करोगे तो हो सकती है मौत!
, शनिवार, 20 फ़रवरी 2016 (19:40 IST)
भारत में ज्‍यादातर लोग अभी भी सेक्‍स पर बात करने से बचते हैं, लेकिन जब बात यौन संबंध बनाने की आती है तो इनमें से वे पीछे भी नहीं हटते। इसी संबंध में अब एक रिपोर्ट आई है।
रिपोर्ट के अनुसार  सेक्‍स से दूर रहने वाले लोगों की मौत तक हो सकती है। यह चौंकाने वाला खुलासा ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में किया गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जो मर्द महीने में एक बार भी यौन संबंध नहीं बनाते हैं, उनके मरने का खतरा सप्‍ताह में एक बार संबंध बनाने वालों के मुकाबले दोगुना हो जाता है।
 
इस रिपोर्ट में कई और अहम जान‍कारियां सामने आई हैं। इसमें बताया गया है कि पुरुषों के लिए यौन संबंध बनाना काफी फायदेमंद है। जो पुरुष नियमित तौर पर यौन संबंध बनाते हैं, उनमें कैंसर होने का खतरा काफी कम होता है। 
 
रिपोर्ट पर शोधकर्ताओं ने अपनी राय रखते हुए कहा कि हालांकि अभी तक यह पूरी तरह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि आखिर किस प्रकार सेक्‍स कैंसर के खतरे को कम करता है। लेकिन इससे हम लोगों के बीच खुशी की लहर जरूर दौड़ गई है।' सेक्‍स संबंधी इस अध्‍ययन में कुल 32 हजार लोगों को शामिल किया गया है। इनमें से सभी की उम्र 18 वर्ष से अधिक बताई जा रही है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसे करती हैं महिलाएं उत्तेजना की सुनामी का अनुभव