Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ध्यान दें !!! सेक्स से पहले बरतें 10 सावधानियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेक्स
सेक्स आनंददायक प्रक्रिया है लेकिन सेक्स के नशे में कहीं आप यह जरूरी सावधानियां तो नहीं भूल रहे हैं... ध्यान दीजिए इन 10 बातों पर ... 
* यौन संबंध बनाने से पूर्व और बाद में मूत्र त्याग करें। मूत्र त्याग की इच्छा को न दबाएं। 
* रोजाना करीब 8-10 गिलास पानी अवश्य पीएं।

* सोने से पूर्व भी प्रतिदिन मूत्र त्याग करें। 
 
* पार्टनर को ऐसे कंडोम का इस्तेमाल न करने दें जिसमें शुक्राणु को नष्ट करने वाली क्रीम, जैली का लेप हो।
 
* यौन संबंध बनाने से पूर्व जननांगों में लुब्रिकेटेड जैली लगाएं और पार्टनर को लुब्रिकेटेड कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए।

* जलन होने पर यौन संबंधों से बचें और चिकित्सक से परामर्श करें। आवश्यक होने पर जांच करवा उपचार कराएं।
 
* यदि किसी विशिष्ट मुद्रा में यौन संबंध बनाने में दर्द होता है तो उस मुद्रा में भविष्य में यौन संबंध न बनाएं।
 
* जननांगों की सफाई पर ध्यान दें। मासिक धर्म व प्रसव के समय कपड़े के बजाय सैनिटरी नैपकिन का प्रयोग करें।

* यौनजनित रोगों से ग्रसित होने पर पति-पत्नी दोनों ही जांच कराएं।
 
* कॉपर टी लगवाते और निकलवाते समय पर्याप्त सावधानी बरतें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi