Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्यादा यौन सुख लेने वाले वृद्ध के लिए वियाग्रा बनी मुसीबत

हमें फॉलो करें ज्यादा यौन सुख लेने वाले वृद्ध के लिए वियाग्रा बनी मुसीबत
, गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016 (22:08 IST)
लंदन। यौन सुख का समय बढ़ाने की गरज से 74 साल के एक बुजुर्ग के लिए यौन शक्ति बढ़ाने वाली वियाग्रा मुसीबत का सबब बन गई। इस बूढ़े ने अपनी कामवासना शांत करने के लिए अपनी पोती की उम्र वाली 24 साल की युवती से संपर्क किया और वियाग्रा की एक साथ 2 गोली गटक ली। उसे युवती से यौन सुख तो नहीं मिला अलबत्ता वियाग्रा ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया। 
ग्रेटर मैनचेस्‍टर निवासी 74 साल के सेवानिवृत्त रे बोडिग्टन नाम के इस वृद्ध की वियाग्रा लेकर 24 साल की युवती से यौन सुख पाने और अस्पताल तक पहुंचने की दास्तान बेहद रोचक है। रे बोडिग्टन को मालूम था कि उम्र उन पर हावी होती जा रही है और वे किसी के साथ भी ज्यादा देर तक यौन संबंध नहीं बना सकते। 
अगले पन्ने पर, दोस्तों की बात पर मानी...
 

रे बोडिग्टन के दिल की बात जब उनके दोस्तों तक पहुंची तो उन्होंने अपने दोस्त की मदद करने की ठानी। उन्होंने रे बोडिग्टन को समझाया कि यदि वे यौन शक्ति बढ़ाने वाली वियाग्रा की गोली लेकर सेक्स करेंगे तो अधिक यौन आनंद प्राप्त करेंगे। दोस्तों ने रे बोडिग्टन के लिए वियाग्रा गोली की व्यवस्था की। 
webdunia
24 साल की युवती से शारीरिक संबंध बनाने की ललक रे बोडिग्टन पर इस कदर हावी हो गई कि उत्साह-उत्साह में उन्होंने एक के बजाय दो गोली गले के नीचे उतार ली। उन्हें नहीं मालूम था कि जिस मकसद के लिए वह वियाग्रा ले रहे हैं, वह तो पूरा नहीं होने जा रहा है बल्कि नई मुसीबत गले पड़ने जा रही है। हंसी का पात्र बनने जा रहे हैं, सो अलग।
 
दरअसल हुआ यह कि रे बोडिग्टन ने अतिरेक में एक साथ जब दो गोलियां गटक ली, तब उन्हें अहसास हुआ कि दिल की धड़कनों पर इसका सीधा असर हुआ है। उन्हें लगा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ने वाला है और मैं मरने वाला हूं। ऐसे में जिस काम के लिए वियाग्रा ली थी, वो तो धरा का धरा रह गया, तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 
 
अस्पताल में रे बोडिग्टन का 45 मिनट तक उपचार होता रहा। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। साथ ही डॉक्टरों ने रे बोडिग्टन को चेतावनी दी है कि वे भले ही यौन सुख के लिए वियाग्रा गोली का इस्तेमाल करें लेकिन भूलकर भी एक साथ दो गोली कभी नहीं लें। रे बोडिग्टन ने डॉक्टरों की सलाह मान ली है और फिलहाल आराम करने का फैसला किया। अब उनकी हालत खतरे से बाहर है लेकिन वियाग्रा का नाम लेते ही वे भयभीत होकर होकर टुकुर-टुकुर घर में लगे पुराने पंखे को देखकर कहीं खो जाते हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi