Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अब 'योनि फेशियल' का जमाना है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब 'योनि फेशियल' का जमाना है...
लंदन। विगत गुरुवार को एक महिला आईटीवी के शो दिस मॉर्निंग पर इंटरव्यू के लिए उपस्थित हुई, जिसमें उसने एक नए और विचित्र समझे जाने वाले ब्यूटी ट्रीटमेंट 'वजाशियल' के बारे में बात की।

स्पष्ट रूप से कहें तो वजाशियल का अर्थ है योनि का फेशियल करना। जिस तरह से फेस का ‍फेशियल किया जाता है ठीक वैसे महिलाओं के इस भाग के लिए वजाशियल किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि इस शो के होस्ट एमन होल्म्स इतने शर्मिंदा थे कि वे अपना सिर हाथों में लिए बैठे रहे, जबकि उनकी पत्नी ने सवाल पूछे और इसके जवाब दिए ‍ब्यूटी एक्सपर्ट निकोला बॉन ने, जो कि शो की वजाशियल बहस की प्रमुख प्रतिभागी थीं और जिन्होंने वजाशियल कराकर अपने अनुभव से लोगों को परिचित कराया। जानें, कैसे होता है योनि का फेशियल... अगले पृष्ठ पर

वास्तव में इसे ब्राजीलियन फेशियल के नाम से जाना जाता है और यह दुनिया के कई देशों में विभिन्न नामों से जाना जाता है। यह महिलाओं के बीच बहुत लोकप्रिय भी हो रहा है।

पचास मिनट के इस ट्रीटमेंट में महिला के बिकिनी पहनने के स्‍थान की वैक्सिंग की जाती है, हाइड्रेटिंग मास्क लगाया जाता है और तत्वा को बेहतर बनाने के लिए त्वचा के ऊतकों को भली-भांति साफ किया जाता है या फिर खराब ऊपरी परत को हटा दिया जाता है।

इस मॉर्निंग शो में इस ट्रीटमेंट की पूरी प्रक्रिया को नहीं दिया गया, लेकिन निकोला की टांगों के ऊपरी भाग (या थोड़े से बिकिनी पोर्शन) को जूम करके दिखा दिया गया। क्या इस 'सजावट' का कोई औचित्य है...आगे पढ़ें...

इस अवसर पर एक महिला पत्रकार नताशा डेवन को आईटीवी शो पर बुलाया गया था और उनसे पूछा गया कि सुंदरता चाहने की दिशा में क्या यह विचित्र और अत्यधिक विचारहीन कदम नहीं है? नताशा खुद किशोरियों के लिए बॉडी कॉन्फिडेंस अभियान चलाती हैं, पर उनका निष्कर्ष था कि यह 'मूर्खतापूर्ण सजावट' से अधिक और कुछ नहीं है।

नताशा ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि इसके प्रचार-प्रसार से महिलाओं से इसे आजमाने की उम्मीद की जा सकती है और उनकी नजर में यह 'महिलाओं को उनकी नजर में अपने बारे में असुरक्षित महसूस कराने का एक और तरीका' है।

पर ट्रीटमेंट के बाद निकोला के बोलने की बारी थी, जिन्होंने अपना निष्कर्ष सामने रखा। उनका कहना था कि यह अपने आप वैक्सिंग करने की तुलना में कम तकलीफदेह था और आपकी त्वचा के लिए बेहतर है।

शायद आपको पता है कि इससे पहले वजाजल नामक सुंदर बढ़ाने के उपाय किए जाते हैं जिसके तहत महिलाओं के बिकिनी पहनने के ‍एरिए को तरह-तरह से सजाया जाता रहा है। लेकिन यह अब अलग तरह का फेशियल सामने आया है। क्या यह संपन्न महिलाओं के चोचले हैं...आगे पढ़ें...

अपने शरीर की बहुत अच्छी तरह से देखभाल करने वाली संपन्न महिलाओं के लिए वजाशियल आया है। इसके 50 मिनट के फेशियल में आपकी योनि को सुंदर बनाने के उपाय किए जाते हैं।

इस उपाय के तहत पहले शरीर के बाल साफ किए जाते हैं, इन्हें साफ किया जाता है, इसके बाद यहां की त्वचा को नम बनाया जाता है और इसे एक मास्क से ढंक दिया जाता है। एक महिला ने इसे आजमाने के बाद इसे 'जीवन बचा लेने बाला उपाय' तक कहा, क्योंकि उसका बिकिनी वैक्स उपाय खराब हो गया था।

अंदरुनी बालों और लाल रंग के ददोड़े पड़ जाने के बाद कुछ महिलाओं ने इसे आजमाया। वास्तव में इसे बिकिनी वैक्स का सही और ठीक-ठीक उपाय माना जा रहा है। अमेरिकी महिलाओं में यह लोकप्रिय है, लेकिन अब ब्रिटिश महिलाएं भी इसे आजमाने लगी हैं और उनका जोर भी बिकिनी क्षेत्र को अधिक सुंदर बनाने पर है। तेजी से बढ़ रही योनि फेशियल की मांग... आगे पढ़ें...

सैन फ्रांसिस्को में स्ट्रिप्ट वैक्स बार की मा‍लकिन कैथरीन गोल्डमैन का कहना है कि उनकी वजाशियल सेवा की मांग प्रतिवर्ष 30 फीसदी की दर से बढ़ती जा रही है। विदित हो कि उन्होंने अपना कारोबार 2010 में शुरू किया था। उनका वैक्स बार आधुनिक वैक्स्ड महिला की और 'सभी महत्वपूर्ण जरूरतों' को पूरा करता है।

वे बताती हैं कि इसके लिए आपको पापया (पपीता) एंजाइम मास्क की जरूरत होती है। सतह के नीचे तक जो बाल होते हैं उन्हें ‍‍चिमटी की मदद से बाहर निकाल लिया जाता है। इस तरह के इलाज में बमुश्किल 50 मिनट लगते हैं और इस दौरान सारा फोकस क्ली‍नजिंग और स्मूदिंग (त्वचा को और अधिक नाजुक) बनाने पर होता है।

इस तरह के उपाय ब्राजीली वैक्स के बाद बहुत उपयोगी होते हैं। इनसे यह बात सुनिश्चित की जाती है कि बिकनी एरिया पूरी तरह से परिपूर्ण नजर आए। इसे महिलाएं नियमित बालों को हटाने के साथ ले सकती हैं।

स्ट्रिप्ट बार की मालकिन का कहना है कि ग्राहकों के लिए तीन तरह के विकल्प होते हैं और वे कोई भी सेवा प्राप्त कर सकते हैं। इन्हें एंटी फ्रेकल या ‍चकत्तारोधी उपाय, एंटी एकने (मुंहासेरोधी) अथवा लालिमा को कम करने के उपाय के तौर पर जाना जाता है। ...वजाशियल ने बचाई जिंदगी...आगे पढ़ें...

सैन फ्रांसिस्को की क्रिस्टीना का कहना है कि वजाशियल ने उनकी जिंदगी बचा दी। वे अपने हनीमून‍ ट्रिप पर जाने वाले थीं तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनके आम ब्राजीली वैक्स उपाय ने बहुत बड़ी गड़बड़ कर दी है।

क्रिस्टीना कहती हैं कि उनके समूचे बिकिनी एरिया में लाल-लाल गुमड़े पैदा हो गए थे और ये ऐसे दिखाई देते थे मानो मुझे कोई यौन संक्रामक रोग (एसटीडी) हो गया हो। कोई तरीका नहीं था कि मैं पानी के पास बैठ भी सकती थी इसलिए मैंने भी बहुत-सी अमेरिकी महिलाओं की तरह से वजाशियल को अपनाया।

उल्लेखनीय है कि वजाशियल एक ट्रेडमार्क नाम है जिसे स्ट्रिप्ट वैक्स ने पेटेंट करा लिया है। अमेरिका में और भी सैलून हैं, जो कि दूसरे नामों से इस तरह की सेवा उपलब्ध कराते हैं। न्यूयॉर्क का एक सैलून इसे पीच स्मूदी के नाम से ग्राहकों को सेवा देता है।

इस मामले में ब्यूटी से जुड़े एक पोर्टल की संपादक एलेक्सिस वूल्फर का कहना है कि वजाशियल और ऐसे ही अन्य उपाय महिलाओं द्वारा अपने आप में छोटी से छोटी खामी खोजने का नतीजा है जबकि स्ट्रिप्ट की मालकिन कैलरीन गोल्डमैन का कहना है कि आपकी लिटल लेडी हमें इस काम के लिए धन्यवाद देगी।

ऐसा लगता है कि ब्राजीली बिकिनी वैक्सेज का ही नतीजा है कि वजाशियल और कैलीफ‍ोर्निया के स्ट्रिप्ट वैक्स बार का जमाना आ गया है। जबकि इससे पहले महिलाएं केवल अपने को साथ-सुथरा रखना चाहती थीं। आगे पढ़ें... महिलाएं चाहती हैं हेयरलेस लुक...

गोल्डमैन का कहना है कि अब ज्यादातर महिलाएं पूरी तरह से हेयरलेस लुक चाहती हैं। वे इन्हें हटाती हैं, लेकिन बाल कभी नहीं जाते। इस कारण से वे और अधिक शेविंग और वैक्सिंग करने लगती हैं। विशेष रूप से शेविंग से त्वचा में जलन पैदा होती है।

वूल्फर वजीशियल को किसी प्रवृत्ति की बजाय एक नवीनता के तौर पर देखती हैं। उनका कहना है कि यह वाजालिंग जैसा है। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी देशों में योनि के आसपास की जगह को सजाने या इसे कम कीमती पत्थरों अथवा बिल्लौरी पत्थरों से सजाने को वाजालिंग कहते हैं। उन्हें नहीं लगता है कि वाजाशियल भी एक प्रमुख प्रवृत्ति बन सकेगी।

लेकिन यह गलती न सोचें कि वजाशियल कभी एक आम शब्द नहीं बन पाएगा। वैसे भी यह आम फेशियल जैसा नहीं है और कोई भी इसे मजे के लिए नहीं कराता है। क्रिस्टीना का कहना है कि यह निश्चित तौर पर एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका ‍‍‍च‍िकित्सा संबंधी महत्व भी है। यह वाजालिंग जैसी मात्र सुंदर दिखने की प्रक्रिया नहीं है।

पर वाजालिंग को लेकर यह भ्रम न पालें कि बिल्लौरी पत्थर आपके भगोष्ठ (लेबिया) पर लगाए जाते हैं। यह आपके शरीर के उस हिस्से में लगाए जाते हैं, प्यूबिक एरिया या विशेष रूप से योनिमुख (वल्व) के ऊपर लगाए जाते हैं। यह आमतौर पर एक पूर्ण ब्राजीली वैक्सिंग के बाद अस्थाई तौर पर सजाने काम करता है।

वास्तव में इस तरह की सजावट आपके शरीर के ज्यादातर भागों जैसे बाहों, आंखों के आसपास, गर्दन पर और पैरों पर भी की जा सकती है। वाजालिंग शब्द का सबसे पहले उपयोग जेनिफर लव हीविट ने किया था, जब वे जॉर्ज लोपेज के कार्यक्रम 'लोपेज टूनाइट' पर एक इंटरव्यू दे रही थीं। (साभार- द सन, द मेल यूके)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi