Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेक्स पॉवर बढ़ाएगा यह गैजेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेक्स पॉवर बढ़ाएगा यह गैजेट
जब ब्रिटेन के शोधकर्ताओं को पता चला कि सारे देश के दो तिहाई लोग सेक्स में अपने प्रदर्शन को लेकर तनाव में रहते हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए राहत भरी खबर है कि ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा गैजेट बनाया है जो कि न केवल समय पूर्व स्खलन को समाप्त कर देगा वरन बिस्तर में पुरुष की क्षमता को 11 गुना अधिक बढ़ा सकता है।

इस गैजेट की कीमत दो सौ पाउंड है। करीब बीस हजार रुपए मूल्य के इस गैजेट को प्रोलोंग क्लाइमेक्स कंट्रोल प्रोग्राम का नाम दिया गया है। वाइब्रेटर की तरह दिखने वाले इस गैजेट के बारे में दावा किया जाता है कि यह तुरंत अपना काम करेगा और इसका कोई बुरा प्रभाव भी नहीं होगा।

डेली मेल में बियांका लंदन के एक लेख में कहा गया है कि लंदन स्थित हार्ले स्ट्रीट के एक डॉक्टर एंडी जमर ने एक उपकरण को बनाया है। उनका कहना है कि पुरुष इसे सप्ताह में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। उनका दावा है कि शीघ्र पतन का जितना महंगा इलाज होता है, उसकी तुलना में इसकी कीमत बहुत कम है।

 

उपयोग के बाद कितनी क्षमता बढ़ी... पढ़ें अगले पेज पर...


यह उपकरण छह सप्ताह के ट्रेनिंग कार्य के दौरान लिंग को विचेतन (डिसेंसिटाइज) करने का काम करता है। इसके बारे में दावा किया गया है कि इसका उपयोग करने के बाद 61 फीसद लोगों की क्षमता 11 गुना अधिक बढ़ गई।

इस उपकरण के बारे में कहा गया है कि वर्षों के शोध और विकास के बाद पहला चिकित्सकीय दृष्टि से स्वीकृत क्लाइमेक्स कंट्रोल प्रोग्राम को दुनिया के सामने पेश किया गया है। डॉक्टर का कहना है कि उनका उद्‍देश्य ब्रिटेन में शीघ्र पतन की समस्या से जूझ रहे 70 लाख लोगों की मदद करना है। इस गैजेट को पुरुष छह सप्ताहों तक ही उपयोग में ला सकते हैं क्योंकि इसके बाद उन्हें यह उपकरण फेंक देना होगा। इसके साथ ही, इसका प्रति सप्ताह मात्र तीन बार ही किया जा सकेगा।

जब चरम अवस्था में पहुंचें तो क्या करें... पढ़ें अगले पेज पर...


इस गैजेट का उपयोग करने वालों को निदेँश दिया जाता है कि सेक्स के दौरान वे जैसे ही चरम अवस्था को पहुंचते हैं तो उन्हें अपने गुप्तांग पर इसका प्रयोग करना होगा। ऐसा करने से उनका शीघ्र पतन रुक जाएगा और सेक्स करने के लिए वे फिर से शुरुआती अवस्था में आ सकेंगे और स्वाभाविक है कि देर तक सेक्स का आनंद उठा सकेंगे।

इस डिवाइस को पुरुष फोरप्ले के तौर पर अकेले में भी प्रयोग कर सकते हैं। इसमें तेल के समान एक चिकना पदार्थ निकलता है जो कि गुप्तांग में होने वाले दर्द को दूर कर देता है। डॉ. जमर के लिहाज से यह पुरुषों की समस्या का व्यावहारिक, वहन करने योग्य और प्रभावशाली तरीका है।

इस प्रोलोंग कार्यक्रम की मार्केटिंग डॉ. जमर और टेसा फैन ने मिलकर की है। टेसा हार्ले स्ट्रीट की एक साइकोथेरेपिस्ट हैं और वे इसे साइकोसेक्सुअल थेरेपी का विकल्प मानती हैं। उनका कहना है कि यह इलाज काफी समय लेता है और महंगा होता है।

क्या यह पूरी तरह सुरक्षित है... पढ़ें अगले पेज पर...


इसका मनुष्य के मन पर भी प्रभाव पड़ता है, लेकिन इस पर प्रभावित व्यक्ति को 600 पाउंड से लेकर 4 हजार पाउंड तक खर्च करना पड़ता है। इसे बनाने वाले लोगों का कहना है कि प्रोलोंग प्रोग्राम के लाभों में यह बात शामिल है कि यह तुरंत असर डालता है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं होता है और यह समस्या का स्थायी हल पेश करता है।

प्रारंभ में इस बात को लेकर लोगों में बहुत भ्रम था कि यह उपकरण काम करेगा या नहीं? हालांकि इसके बाजार में आने से पहले कई देशों में परीक्षण किए गए थे। लंदन के टीचिंग हॉस्पिटल में इसके क्लीनिकल ट्रायल हुए जहां पर 61 फीसद लोगों की क्षमता में 11 गुनी वृद्धि होने का दावा किया गया। इसके अलावा, इसका फिनलैंड में भी परीक्षण किया गया जहां पर 72 फीसद प्रभावित लोगों ने परीक्षणों के दौरान लाभ होने का दावा किया। (साभार- डेली मेल)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi