Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

-कमजोर परीक्षा परिणाम के कारण बताना होंगे 25 हाईस्कूलों को नोटिस - 50 प्रतिशत से कम रहा परिणाम - शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें -कमजोर परीक्षा परिणाम के कारण बताना होंगे 25 हाईस्कूलों को नोटिस - 50 प्रतिशत से कम रहा परिणाम - शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई
शाजापुर , गुरुवार, 9 जून 2011 (14:33 IST)
जिले की शिक्षण संस्थाओं में परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए वर्षभर ही अनेक कार्ययोजनाएँ तैयार कर विशेष प्रयास किए गए, लेकिन इस सबके बावजूद जिले के 25 हाईस्कूलों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा। कमजोर नतीजों वाले इन स्कूलों पर अब जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए संबंधित प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।
शिक्षा सत्र प्रांरभ होते ही परीक्षा परिणाम सुधारने की कवायद प्रारंभ कर दी जाती है, शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण के आयोजन भी किए जाते हैं, लेकिन इसके बाद भी कई विद्यालयों का परीक्षा परिणाम फिसड्डी ही रहता है। जिले में 126 हाईस्कूल हैं जिनका परीक्षा परिणाम समग्र तौर पर लगभग 66 प्रतिशत रहा, लेकिन जिले के 25 विद्यालय ऐसे हैं जिनका परीक्षा परिणाम 12 से 50 प्रतिशत तक ही रहा। ऐसे विद्यालयों पर अब विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
ये स्कूल रहे फिसड्डी
स्कूल का नाम परीक्षा परिणाम
शासकीय हाईस्कूल मोहम्मदखेड़ा 12 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल शादीपुरा 16.67 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल सोयतखुर्द 28 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल कालापीपल 30.46 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल बेरछा दातार 32.76 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल भ्याना 33.33 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल पटलावदा 34.15 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल श्यामपुरा 35.71 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल भंडावत 36.67 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल चायनी 37.50 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल बिजाना 38.71 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल भैसोदा 38.89 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल मखावद 39.22 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल मोलियाखेड़ी 39.66 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल मगरोला 40 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल लालाखेड़ी 45.45 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल टिकोन 46.15 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल साजोद 46.51 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल पोलायखुर्द 46.56 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल गुलाना 47.76 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल सुईगाँव 48.39 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल नलखेड़ा 48.42 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल ढाबलाधीर 48.57 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल हड़लायकलाँ 48.61 प्रतिशत
शासकीय हाईस्कूल कमालपुरा 50 प्रतिशत
इन विद्यालयों के नतीजे रहे शत-प्रतिशत
जिले के ग्राम अरनियाखुर्द, देवलाबिहार, बापचा आगर, खाटसुर, आंबादेव, बराई, भरड़, देंदला एवं गंगापुर के शासकीय हाईस्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
नोटः स्र्रोत शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार।

प्राचार्यों को दिए नोटिस
जिले के 25 हाईस्कूलों का परीक्षा परिणाम 50 प्रतिशत से कम रहा ऐसे स्कूलों के प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। - विवेक दुबे, परीक्षा प्रभारी, शाजापुर


स्कूलों में मनेगा प्रतिभा पर्व
-प्राथमिक व माध्यमिक संस्थाओं में होगा मूल्यांकन
-कम उपस्थिति पर अतिरिक्त कक्षाएँ लगेंगी
शाजापुर। नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होने वाला है। इसकी तैयारियाँ भी शुरू हो चुकी हैं। प्रतिवर्ष 'स्कूल चलें हम अभियान' के अंतर्गत बच्चों को स्कूल में प्रवेश के लिए अभियान चलाकर उन्हें प्रवेश दिलाया जाता है। लेकिन प्रवेश लेने वाले अनेक बच्चे सत्र में कई-कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हैं। शालाओं में बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं शैक्षणिक उपलब्धि सुधारने के लिए इस वर्ष ऐसे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाएँ संचालित करना होंगी। इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में प्रतिभा पर्व मनाया जाएगा।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब ऐसे विद्यार्थी जिनकी शाला में 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति रहती है उन विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों को अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर उन्हें पढ़ाई-लिखाई करानी होगी, जिससे विद्यार्थी किसी भी विषय में कमजोर न रहें।
विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धि के मूल्यांकन की दृष्टि से इस वर्ष से प्रतिभा पर्व का भी आयोजन दिसंबर व जनवरी माह में किया जाएगा, जिसमें प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जाकर बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि एवं शालेय व्यवस्थाओं का मूल्यांकन करेंगे, जिसकी जिलेवार समीक्षा की जाएगी। -निप्र

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi