Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्मॉल एवं मिड-केप में जोरदार खरीदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्मॉल एवं मिड-केप में जोरदार खरीदी
, सोमवार, 31 दिसंबर 2007 (11:32 IST)
- शैलेंद्र कोठारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान हैवीवेट शेयरों में निचले स्तर पर निकली सतत खरीदी के सहारे निफ्टी कुल 313 प्वाइंट्स की साप्ताहिक बढ़त के साथ 6080 पर बंद हुआ। टाटा स्टील, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, सत्यम, रिलायंस कम्यूनिकेशंस एवं टीसीएस जैसे शेयरों ने उल्लेखनीय बढ़त लेकर बाजार में विश्वास का वातावरण बनाने में सहयोग दिया।

फ्रंटलाइन शेयरों में चल रही खरीदी को देखते हुए स्मॉल एवं मिड-केप शेयरों में ऑपरेटरों एवं निवेशकों ने आक्रामक खरीदी प्रारंभ कर दी। परिणामस्वरूप बीएसई मिड-केप इंडेक्स में 6 प्रतिशत तथा स्मॉल-केप इंडेक्स में 9 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ। इस सप्ताह दोनों ही इंडेक्स सर्वकालिक ऊँचाइयों पर पहुँच गए।

तकनीकी विश्लेषकों का कहना है कि पिछले दो माह से निफ्टी में लगातार बढ़त का ट्रेंड समाप्त हो गया है तथा यह निश्चित दायरे में घूमकर कंसोलिडेट हो रहा है। हालाँकि इसका हॉयर-बॉटम हॉयर-टॉप पैटर्न अभी नहीं टूटा है। इसलिए आगामी दिनों के बारे में अनुमान है कि यह नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर हो सकता है।

बाजार विश्लेषकों का मानना है कि तेजी का ट्रेंड जारी रहेगा। हालाँकि कम समय में तेज गति से बढ़ने के कारण कुछ शेयरों में करेक्शन की स्वाभाविक प्रक्रिया भी शुरू होगी। तकनीकी विश्लेषकों के आधार पर चुनिंदा शेयरों में बन रही संभावनाओं का आकलन इस प्रकार है :-

आरपीजी लाइफ
पिछले एक वर्ष से 75-115 रुपए की रेंज में घूमकर निवेशकों को थका देने वाले इस शेयर में निर्णायक तेजी प्रारंभ होने के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को काउंटर पर बेहतर व्यवसाय मात्रा के साथ तेजी आई है। निकट भविष्य में भाव 150 रुपए तक आसानी से पहुँच सकते हैं।

लिबर्टी शूज
पिछले डेढ़ वर्ष से 105-180 रुपए की रेंज में घूम रहे इस शेयर में हॉयर-बॉटम हॉयर-टॉप फार्मेशन बनना शुरू हो गया है। सितंबर 2005 में 308 से चल रहा गिरावट का दौर समाप्त हो चुका है। ट्रेंड रिवर्सल के शुरुआती संकेतों पर निवेशात्मक खरीदी की जा सकती है।

गति लि.
14 नवंबर को 148 रुपए का हाई बनाने के बाद तकनीकी गिरावट प्रारंभ हो जाने से भाव 113 रुपए तक आए थे एवं शुक्रवार को उछलकर 154 रुपए पर बंद हुए। बेहतर व्यवसाय मात्रा के बीच हाई क्रॉस करने से स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि आगामी दिनों में भाव और उछल सकते हैं। निवेशात्मक खरीदी की जा सकती है।

क्रेन्स सॉफ्टवेयर
दो वर्ष तक 85-135 रुपए की रेंज में घूमकर कंसोलिडेट होने के बाद एक बार फिर तेजी का दौर प्रारंभ हो गया है। बुधवार को 174 रुपए के नए हाई पर पहुँचने के बाद भाव थोड़े दबकर 150 रुपए तक आ गए हैं। वर्तमान स्तर पर एवं 10 रुपए की गिरावट आने पर दो हिस्सों में खरीदी की जा सकती है। लो फ्लोटिंंग होने के कारण बढ़त की गति तेज रहेगी।

हैवीवेट शेयरों में अनिश्चित घटबढ़ की स्थिति बने रहने के बावजूद स्मॉल एवं मिड-केप इंडेक्स निर्णायक एवं तूफानी तरीके से बढ़त ले रहे हैं। पिछले दो माह में निफ्टी लगभग 4 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि बीएसई-मिड-केप इंडेक्स 20 एवं स्मॉल केप इंडेक्स करीब 34 प्रतिशत बढ़ चुका है। शुक्रवार को 192 कंपनियों के भाव नई ऊँचाइयों पर पहुँचे हैं, इसमें बहुसंख्य स्मॉल व मिड-केप कंपनियाँ शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi