Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए साल में रहेगी बाजार में बहार

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार सेंसेक्स बीएसई एनएसई

राजेश पालवीया

, सोमवार, 31 दिसंबर 2007 (20:29 IST)
सोमवार को जिस तरह से बाजार का प्रदर्शन रहा उससे प्रबल संभावना है कि नए साल के पहले दिन भी बाजार में रौनक कायम रहेगी। दिन के शुरुआत से ही अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। सेंसेक्स में 100-125 अंक का अंतर देखा जा सकता है। सेंसेक्स अगर 20335 अंक के स्तर तक भी कायम रहता है तो फिर इसमें 20435 से 20580 के स्तर तक तेजी आ सकती है।

मंगलवार को पावर, ऑयल, इंटरटेंमेंट एण्ड मीडिया में लेवालों का ज्यादा रुझान देखा जा सकता है। एनटीपीसी, आईओसी, हिन्दुस्तान पेट्रोल, आईएफसीआई, टीटीएमएल, बाटा इंडिया स्टॉकों पर विशेष नजरें रहेंगी।

कुछ प्रमुख स्टॉकों के रुझान-
एनटीपीसी (सीएमपी 250.90)- अगर यह 246 तक खुद को कायम रख पाया तो 258/265 के स्तर तक जा सकता है।
हिन्दुस्तान पेट्रोल (सीएमपी 369)- यह 362 के स्तर तक रह पाया तो इसके 380/388 तक जाने की प्रबल संभावना है।
आईएफसीआई (सीएमपी 93)- यदि यह 90 के स्तर तक कायम रह पाया तो इसका स्तर 98/104 तक पहुँच सकता है
बाटा इंडिया (सीएमपी 286)- अगर यह 280 तक खुद को रख पाया तो इसका स्तर 298/305 तक जा सकता है।

कैसा रहा सोमवार को बाजार- वर्ष 2007 का आखिरी दिन शेयर बाजारों के लिए अच्छा रहा। मिडकैप और स्माल कैप के शेयर रैली में सबसे आगे रहे। सेंसेक्स की सामान्य तेजी की तुलना में बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप ने लंबी छलाँग लगाई। यह क्रमश: 214.92 तथा 447.08 अंक बढे़।

बीएसई के आटोमोबाईल, बैंकेक्स, इंजीनियरिंग, एफएमसीजी, धातु, आयल एंड गैस, पीएसयू और रियलटी क्षेत्र के सूचकांकों में भी बढ़त रही जबकि आईटी सूचकांक टूट गया।

हालाँकि एशिया के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख था किंतु सेंसेक्स पर इसका असर नहीं दिखा। शुक्रवार के 20206.95 अंक की तुलना में 100 अंक से अधिक ऊपर 20323.28 अंक पर खुला सेंसेक्स 20484.28 अंक का रिकॉर्ड बनाने के बाद करीब 250 अंक फिसल गया।

एशिया के शेयर बाजारों की तुलना में बीएसई का सेंसेक्स कहीं अधिक बढ़त पाने में सफल रहा। वर्ष 2007 में इसमें 47.4 प्रतिशत की जोरदार बढोतरी हुई। इसकी तुलना में एशियाई शेयर बाजार काफी पीछे रहे। कोरिया को कम्पोजिट स्टाक प्राईस सूचकांक 32 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 39 प्रतिशत ही बढ पाए।

जिनकी चर्चा रही-
1. प्रमुख फार्मा कंपनी रैनबेक्सी को सेट्रीजाइन हाइड्रोक्लोरिक टेबलेट्‍स (ओसीटी), 5 मिलीग्राम का उत्पादन करने की मंजूरी मिली।
2. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एफआईआई को आईएफसीए की 74 फीसदी भागीदारी लेने की अनुमति दी।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi