Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक

Advertiesment
हमें फॉलो करें शेयर बाजार की तेजी पर ब्रेक
मुंबई (वार्ता) , शनिवार, 29 दिसंबर 2007 (13:10 IST)
विश्व के शेयर बाजारों से मंदे के समाचारों के बीच देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को सीमित दायरे वाले कामकाज में पिछले पाँच दिन से चली आ रही तेजी को ब्रेक लगा। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 10 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी दो अंक नीचे आए।

कारोबारियों के मुताबिक दिसंबर माह के लिए वायदा एवं विकल्प कारोबार का कल निपटान हो जाने के बाद शेयर बाजार अब नए वर्ष की छुट्टियों के मूड में दिखने लगे हैं। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से विश्व भर में अनिश्चितता व्याप्त होने का असर भी बाजार पर दिखा।

कारोबार की शुरुआत से ही बीएसई के सेंसेक्स पर दबाव दिखा। हालाँकि मझौली और लघु कंपनियों के साथ ही बीएसई-100, बीएसई-200 तथा बीएसई-500 सूचकांक ऊपर रहे। सत्र के शुरु में सेंसेक्स कल के 20216.72 अंक की तुलना में 20158.12 अंक पर खुला और करीब 100 अंक बढ़कर ऊँचे में 20259.45 अंक तक जाने के बाद यह नीचे में 20022.88 अंक तक गिरा और समाप्ति पर फिर सुधरा और मात्र 9.77 अंक अर्थात 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 20206.95 अंक रह गया।

एनएसई का निफ्टी 1.80 अंक अर्थात 0.03 प्रतिशत के नुकसान से 6079.70 अंक पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप और स्माल कैप क्रमश: 145.71 तथा 272.55 अंक ऊँचे रहे। धातु 481.34 अंक और रियलटी में 471.10 अंक का ऊपर रहा।

सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद लघु और मझोली कंपनियों को मिले जोरदार समर्थन से बीएसई का रुख सकारात्मक रहा। सत्र में 2953 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ। इसमें 2270 लाभ 651 नुकसान और 32 में गिरावट रही। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में लाभ-हानि का आँकड़ा क्रमश: 17 और 13 का रहा।

नुकसान वाली श्रेणी में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की तीनों बड़ी कंपनियों के शेयर रहे। सर्वाधिक गिरावट विप्रो लिमिटेड में 3.52 प्रतिशत अर्थात 19.35 रुपए की रही। कंपनी का शेयर 529.95 रुपए पर बंद हुआ। इस क्षेत्र की अग्रणी टीसीएस का शेयर 1.83 प्रतिशत अर्थात 20.15 रुपए के नुकसान से 1080.25 रुपए और दूसरी बड़ी इन्फोसिस टेक्नोलोजीस का 0.47 प्रतिशत अथवा 8.55 रुपए की गिरावट से 1795.75 रुपए रह गया।

भारती एयरटेल, बजाज आटो, आईसीआईसीआई बैंक, ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी सेंसेक्स के नुकसान वाले पहले दस शेयरों में थे। सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़त डीएलएफ लिमिटेड में 5.31 प्रतिशत रही। कंपनी का शेयर 53.65 रुपए बढ़कर 1063.70 रुपए पर पहुँच गया।

टाटा स्टील, अम्बुजा सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, आईटीसी लिमिटेड, रैनबैक्सी लैबोरेटरीज, रिलायंस एनर्जी, भेल और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों की सूची में थे।

सामान्य रहा शेयर बाजार
कैसा रहेगा शुक्रवार का शेयर बाजार
आज के बाजार पर नजर
अमीर बनने के आसान मंत्र
शेयर बाजार में अगले साल तगड़ी चंचलता

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi