Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार में तेजी का अनुमान

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरीका सब प्राइम मुद्रास्फीति
नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 2 सितम्बर 2007 (19:06 IST)
अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की अटकलों से वहाँ के सब प्राइम संकट को लेकर दुनिया भर में व्याप्त चिंता कम होने के साथ-साथ देश में राजनीतिक अनिश्चतता के बादल छँटने, आर्थिक विकास दर के अनुमान से बेहतर रहने और मुद्रास्फीति के चार प्रतिशत से नीचे आ जाने से इस सप्ताह शेयर बाजारों में आई तेजी के अगले हफ्ते भी बने रहने की संभावना है।

पूरे माह बिकवाल रहे विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सप्ताह के दौरान शॉर्ट पोजिशन लेनी शुरू की और 1250 करोड़ रुपए से अधिक की खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी करीब 1400 करोड़ रुपए झोंके।

पिछले सप्ताह शुक्रवार से चला तेजी का सिलसिला पूरे सप्ताह कायम रहा। सप्ताहांत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 893.73 अंक यानी 6.2 प्रतिशत अंक की बढ़त ली और यह 14424.87 अंक से 15318.60 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक 273.85 अंक यानी 6.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4464.00 अंक पर टिका।

बीएसई का आटो सूचकांक 6.76 प्रतिशत से 308.79 अंक बढ़कर 4878.05 अंक पर चला गया। कैपिटल गुड्स सूचकांक 6.36 प्रतिशत से 802.51 अंक की बढ़त के साथ 13424.74 अंक रहा।

आईटी सूचकांक 4.02 प्रतिशत 177.18 अंक से बढ़कर 4585.66 अंक पर पहुँच गया। मिडकैप के 6608.42 अंक पर 6.75 प्रतिशत यानी 417.97 अंक तथा स्मालकैप के 8060.52 अंक पर 6.99 प्रतिशत यानी 525.59 अंक की बढ़त दर्ज की गई।

देश में राजनीतिक अनिश्चितता के बादल कुछ हद तक छँटने और विदेशी शेयर बाजारों की तेजी से सोमवार को देश के शेयर बाजारों में भी लहर चली। सेंसेक्स 418 अंक और नेशनल एनएसई का निफ्टी 112 अंक की छलांग के साथ बंद हुए।

एसबीआई की अगुवाई में चौतरफा लिवाली चलने से सेंसेक्स 417.51 अंक अर्थात 2.89 प्रतिशत की बढ़त से 14842.38 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले सेंसेक्स शुक्रवार के 14424.87 अंक की तुलना में डेढ़ सौ से अधिक अंक ऊपर 14581.35 अंक पर खुला और इससे पीछे मुड़कर नहीं देखा। सत्र में सेंसेक्स ऊँचे में 14858.93 अंक तक गया।

एनएसई का निफ्टी 112.45 अंक अर्थात 2.68 प्रतिशत से बढ़कर 4302.60 अंक पर पहुँच गया। अगले दिन सूचना प्रौद्योगिकी, तेल एवं गैस, टेक्नोलॉजी, धातु और सीमेंट कंपनियों के शेयरों को मिले अच्छे समर्थन से देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़त रही।

सेंसेक्स 77 अंक और निफ्टी सूचकांक 18 अंक ऊपर चढ़ गया। सत्र की समाप्ति पर सेंसेक्स 76.81 अंक यानी 0.52 प्रतिशत ऊपर 14919.19 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.42 प्रतिशत ऊपर 4320.70 अंक पर टिका।

बुधवार को सत्र के प्रारंभ में सेंसेक्स एक दिन पहले के 14919.19 अंक की तुलना में ढाई सौ से ज्यादा अंक नीचे में 14651.49 अंक पर खुला और करीब 60 अंक और टूटकर नीचे में 14592.11 अंक तक गया।

इसके बाद वायदा एवं विकल्प कारोबार के निपटान को देखते हुए शॉर्ट कवरिंग पूरा करने के लिए हुई लिवाली से सेंसेक्स दो सप्ताह के बाद 15000 अंक से ऊपर निकलकर ऊँचे में 15029.53 अंक तक जाने के बाद कुल 73.85 अंक अर्थात आधा प्रतिशत बढ़कर से 14993.04 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 38.60 अंक अर्थात 0.89 प्रतिशत की बढ़त से 4359.30 अंक पर पहुँच गया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi