Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स की लंबी छलाँग

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स की लंबी छलाँग
, शुक्रवार, 30 नवंबर 2007 (17:04 IST)
बैंकिंग, धातु, आइल एंड गैस और रियलिटी क्षेत्र की कंपनियों को मिले जोरदार समर्थन से देश के शेयर बाजारों ने शुक्रवार को लंबी छलाँग लगाई। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 360 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 128 अंक ऊँचे बंद हुए।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आँकड़े बाजार उम्मीदों से बेहतर आने के समाचारों ने शेयर बाजारों को मदद की। एशियाई शेयर बाजारों से मिले-जुले रुख के समाचार थे। जापान और हांगकांग के शेयर बाजार में तेजी रही जबकि चीन में गिरावट थी।

सरकार के भारतीय स्टेट बैंक के करीब 10 हजार करोड़ रुपए रुपए के राइट इश्यू को मंजूरी दिए जाने के समाचार भी बाजार के लिए शुभ रहे। हालाँकि मुद्रास्फीति की दर 17 नवंबर को समाप्त हुए सप्ताह में 0.20 प्रतिशत बढ़कर 3.21 प्रतिशत पर पहुँच गई, किंतु इसका बाजार पर कोई नकारात्मक असर नहीं दिखा।

सत्र के शुरुआत में गुरुवार के 19003.26 अंक की तुलना में 19136.12 अंक पर मजबूत खुला सेंसेक्स ऊँचे में 19424.99 अंक तथा नीचे में 19006.89 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर इसमें 19363.19 अंक की 3590.93 अंक अर्थात 1.89 प्रतिशत की बढ़त रही।

बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश: 191.01 तथा 136.27 अंक की तेजी रही। बैंकेक्स 269.47, धातु 858.21, रियलिटी 402.38 और आयल एंड गैस 315.13 अंक बढ़े। एनएसई का निफ्टी 2.27 प्रतिशत अथवा 128.15 अंक की बढ़त से 5762.75 अंक पर बंद हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi