Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 41 अंक की बढ़त के साथ बंद

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 41 अंक की बढ़त के साथ बंद
मुंबई , सोमवार, 5 मई 2014 (18:31 IST)
FILE
मुंबई। बाजार में पांच दिन से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लग गया। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 41 अंक से अधिक बढ़त के साथ 22,445.12 अंक पर बंद हुआ।

अच्छी शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक बढ़कर 22,592.03 अंक तक चला गया, लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली से इसमें गिरावट दर्ज की गई। लोकसभा चुनावों के नतीजे से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। 30 शेयरों वाला सूचकांक अंत में 41.23 अंक या 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,445.12 अंक पर बंद हुआ।

इससे पहले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 472.65 अंक या 2.07 प्रतिशत नीचे आया था। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.55 अंक की बढ़त के साथ 6,699.35 अंक पर बंद हुआ।

बोनांजा पोर्टफोलियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा, लोकसभा चुनावों के परिणाम से पहले बाजार में सतर्क रुख अपनाया जा रहा है और मुनाफावसूली देखी जा रही है। पिछले सप्ताह कमजोर विनिर्माण गतिविधियों से बिकवाली दबाव देखा गया। अब तक जो तिमाही परिणाम आए हैं, उससे भी बाजार में कोई उत्साह नहीं हो पाया।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में हिंडाल्को (4.80 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.93 प्रतिशत), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.82 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.68 प्रतिशत), लार्सन (1.62 प्रतिशत), एक्सिस बैंक 1.47 प्रतिशत तथा आईटीसी (1.22 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ एचडीएफसी (2.30 प्रतिशत), सिप्ला 2.14 प्रतिशत, टाटा पावर (1.56 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.41 प्रतिशत), इंफोसिस (1.36 प्रतिशत) तथा विप्रो (1.29 प्रतिशत) के शेयर नीचे आए।

एशियाई बाजारों में चीन तथा ताइवान में तेजी दर्ज की गई जबकि सिंगापुर तथा हांगकांग में गिरावट दर्ज की गई। अवकाश के कारण जापान तथा दक्षिण कोरिया के बाजार आज और मंगलवार को बंद हैं। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार का रुख धीमा रहा। फ्रांस तथा जर्मनी में जहां गिरावट का रुख रहा वहीं ब्रिटेन का बाजार अवकाश के कारण बंद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi