वार्षिक फीस न चुका पाने के कारण बीएसई ने 26 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग सस्पेंड करने का निर्णय लिया है, जो 14 सितंबर 2007 से लागू होगा। ये कंपनियाँ हैं- आरे ड्रग, भागीरथ इंजीनियर, कलर चिप्स, इंटरनेशनल डायमंड, इपिटाटा, जयवंत प्रॉडक्ट, केडिया इंफो., महेन्द्र पेट्रो, माइकल फाइबर्स, मिर्च टेक्नो, मल्टीपरपस ट्रेडिंग, नेशनल फ्लास्क, नेटविस्टा, निज्जेर एग्रो, ओआसिस मीडिया, राजधानी लीजिंग, सारिका पेंट्स, शोंख टेक्नो, श्री याक्स, एसएमजेडएस केमिकल्स, सोमैया आर्गे, स्वास्तिक सरफेक्टेंट, ट्रिनिटी बायोटेक, टुमुस इलेक्ट्रिक, वेन्टेल टेक्नो एवं वेलविन इंडस्ट्री।