Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

64 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें 64 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स
मुंबई (वार्ता) , गुरुवार, 29 नवंबर 2007 (19:40 IST)
विदेशी शेयर बाजारों में सुधार और चालू माह के वायदा एवं विकल्प कारोबार के निपटान सत्र का अंतिम दिन होने से शार्टकवरिंग से मिले समर्थन से देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को पिछले दो दिवसों की गिरावट के बाद हल्का सुधार आया। बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 64 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17 अंक ऊपर बंद हुए।

कारोबारियों के अनुसार वायदा एवं विकल्प निपटान का अंतिम दिन होने से कामकाज के प्रारंभ से ही बाजार मजबूत दिख रहा था और यह उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त बरकरार रही।

सत्र के प्रारंभ में सेंसेक्स कल के 18938.87 अंक की तुलना में 19290.67 अंक पर खुला और कामकाज में ऊपर 19297.81 तथा नीचे में 18930.31 अंक तक गिरने के बाद समाप्ति पर यह 19003.26 अंक पर कुल 64.39 अंक अर्थात 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 17.05 अंक अर्थात 0.30 प्रतिशत बढ़कर 5634.60 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई शेयर बाजारों में जापान का निक्केई एवरेज 2.4 प्रातिशत बढ़कर दो सप्ताह के उच्चस्तर 15513.74 अंक पर बंद हुआ। हांगकांग के हैंगसैंग में 28482.54 अंक पर 4.1 प्रतिशत अर्थात 1111.30 अंक का उछाल आया। ब्रिटेन का एफटीएसई 100 में 0.7 प्रतिशत की बढ़त रही।

सेंसेक्स में बढ़त के बावजूद मिडकैप में 20.94 अंक का नुकसान हुआ। स्मालकेप 14.45 अंक बढ़ा। बैंकेक्स में 212.20 अंक की बढ़त रही। इंजीनियरिंग सूचकांक 143.71 अंक नीचे आया। रियलटी, आईटी में सुधार एफएमसीजी, धातु और पावर वर्ग के सूचकांकों में गिरावट रही।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi