Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिला, 4.62 करोड़ शेयरों की मांग की गई

हमें फॉलो करें अडाणी एंटरप्राइजेज के एफपीओ को पूर्ण अभिदान मिला, 4.62 करोड़ शेयरों की मांग की गई
, मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (17:11 IST)
नई दिल्ली। अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पूर्ण अभिदान मिल गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन गैर-खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला। कर्मचारियों के लिए आरक्षित 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं।
 
आंकड़ों के मुताबिक 4.55 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 4.62 करोड़ शेयरों की मांग की गई। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार गैरसंस्थागत निवेशकों ने उनके लिए आरक्षित 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले 3 गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।
 
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित 1.28 करोड़ शेयरों को लगभग पूरा अभिदान मिला। हालांकि खुदरा निवेशकों और कंपनी के कर्मचारियों की एफपीओ के प्रति उदासीनता देखने को मिली। खुदरा निवेशकों के लिए लगभग आधा निर्गम आरक्षित था जबकि उन्होंने अपने लिए आरक्षित 2.29 करोड़ शेयरों में से केवल 11 प्रतिशत के लिए बोली लगाई। कर्मचारियों के लिए आरक्षित 1.6 लाख शेयरों में 52 फीसदी के लिए बोलियां आईं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा, 2 बहनों से बलात्कार के मामले में पाए गए दोषी