Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1088 अंक टूटा, निवेशकों के 5.10 लाख करोड़ डूबे

हमें फॉलो करें शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1088 अंक टूटा, निवेशकों के 5.10 लाख करोड़ डूबे
, शुक्रवार, 6 मई 2022 (11:45 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों में बेहद कमजोर रुख के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बहुत बड़ी गिरावट आई। इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,087.62 अंक यानी 1.95 प्रतिशत लुढ़क कर 54,614.61 अंक पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 300.15 अंक गिरकर 16,382.50 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों को 5.10 लाख करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।
 
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियां लाल निशान में कारोबार कर रही थीं। बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, मारुति सुजुकी इंडिया, विप्रो, ऐक्सिस बैंक, टाटा स्टील और इंफोसिस शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, शंघाई और कोरिया में गिरावट आई हालांकि टोकियो मामूली लाभ में रहा। अमेरिका में शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट आई।
 
पिछले सत्र में गुरुवार को कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 897.77 अंक या 1.61 प्रतिशत की छलांग लगाकर 56,566.80 पर पहुंच गया था। हालांकि इसने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी और अंत में सिर्फ 33.20 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 55,702.23 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 5.05 अंक या 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 16,682.65 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत बढ़कर 111.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 2,074.74 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल 'मौलिक अधिकार' नहीं