Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'नोट' पर शेयर बाजार धड़ाम, छह महीने के निचले स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stock exchange
, मंगलवार, 15 नवंबर 2016 (17:26 IST)
मुंबई। 500 और 1000 रुपए  के नोटों पर प्रतिबंध से बीएसई का सेंसेक्स आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट के साथ लगभग छह महीने के निचले स्तर 26,304.63 रुपए  प्रति डॉलर पर आ गया। पिछले कारोबारी दिवस पर 11 नवंबर को 698.86 अंक लुढ़कने के बाद मंगलवार को इसमें 1.92 प्रतिशत यानी 514.19 अंक की गिरावट देखी गई।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.26 प्रतिशत यानी 187.85 अंक फिसलकर 8,108.45 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का मई 2016 के बाद का निचला स्तर है। रुपया भी डॉलर के मुकाबले पाँच महीने से निचले स्तर 67.66 रुपए  प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिका में बांड पर ब्याज दर बढ़ने और अमेरिका फेडरल रिजर्व द्वारा दिसंबर में नीतिगत दरें बढ़ाने की संभावना  मजबूत होने से हांगकांग के हैंगसेंग को छोड़कर अधिकतर प्रमुख एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट का रुख रहा।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 9.21 अंक लुढ़ककर 26,809.61 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। मुनाफावसूली के दवाब में गिरता हुआ एक समय यह 26,253.63 अंक के निचले स्तर तक आ गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 1.92 फीसदी यानी 514.19 अंक की गिरावट के साथ 26,304.63 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई का निफ्टी भी 11.45 अंक लुढ़ककर 8,284.85 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 8,288. 55 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। बाद में यह तेजी से गोता लगाता हुआ 8,100 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 8,093.20 अंक के निचले स्तर गया। कारोबार की समाप्ति तक हालाँकि इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 2.26 फीसदी यानी 187.85 अंक की गिरावट के साथ 8,296.30 अंक पर बंद होने में सफल हुआ।
 
सितंबर में समाप्त तिमाही में नुकसान बढ़ने से सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स में सबसे ज्यादा 9.88 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसके सोमवार को जारी परिणाम के अनुसार, एकल आधार पर कंपनी को 630.76 करोड़ रुपए  का नुकसान हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 288.79 करोड़ का नुकसान उठाया था।

टाटा समूह की ही टाटा स्टील के शेयर 7.80 प्रतिशत गिरे। इनके अलावा एशियन पेंट्स में भी 7.41 प्रतिशत, मारुति सुजुकी में 5.71, एक्सिस बैंक में 3.86 प्रतिशत, एचडीएफसी  बैंक में 3.56 प्रतिशत तथा अदानी पोर्ट्स में 3.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई में आईटी समूह को छोड़कर अन्य सभी 19 समूहों में गिरावट देखी गई।

बेसिक मैटिरियल्स (5.71 प्रतिशत), रियलिटी (5.13 प्रतिशत) तथा ऑटो (5.07 प्रतिशत) में सबसे ज्यादा गिरावट रही। धातु समूह भी 4.75 प्रतिशत तथा इंडस्ट्रियल्स 4.54 प्रतिशत टूट गया। छोटी तथा मझौली कंपनियों पर दबाव ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 3.91 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 4.67 प्रतिशत का गोता लगाकर क्रमश: 11,977.02 अंक पर तथा 11,902.02 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रिलायंस ग्रुप का आईओटी सेवा उद्यम 'अनलिमिट'