Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शेयर बाजार 2 साल के उच्चतम स्तर पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Stock market
, सोमवार, 6 मार्च 2017 (18:12 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच स्थानीय स्तर पर कारोबारी धारणा मजबूत होने से ऊर्जा, ऑटो आदि समूहों में हुई लिवाली के दम पर शेयर बाजार 2 दिन की गिरावट से उबरते हुए फर्राटे के साथ 25 महीने के उच्चतम सतर पर पहुंच गया। 
बीएसई के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 215.74 अंक की तेजी के साथ 29,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 29,048.19 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 65.90 अंक चढ़कर 8,900 के आंकड़े के पार 8,963.45 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान मंझोली तथा छोटी कंपनियों में हुई लिवाली के जोर पर बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत अर्थात 76.23 अंक की तेजी से 13,485.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.34 फीसदी अर्थात 50.56 अंक चढ़कर 13,670.73 अंक पर रहा।
 
सट्टेबाजों के उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर दांव लगाने से बनी सकारात्मक धारणा तथा ऊर्जा, दूरसंचार, पीएसयू, इंडस्ट्रियल्स, ऑटो, तेल एवं गैस तथा यूटिलिटिज समूह में हुई लिवाली से सेंसेक्स ने सरपट दौड़ लगाई और 2 वर्ष से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 
 
सेंसेक्स सप्ताहांत पर शुक्रवार की गिरावट से उबरता हुआ सोमवार को शुरुआती कारोबार में 26.76 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 28,859.21 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 28,856.12 अंक के निचले स्तर तक गया लेकिन कारोबार के उत्तरार्द्ध में हुई लिवाली से यह 29,000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े के पार 29,070.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में इसमें मामूली गिरावट दर्ज की गई और यह गत दिवस की तुलना में 0.75 फीसदी की बढत के साथ 29,048.19 अंक पर बंद हुआ। 
 
सेंसेक्स की तरह निफ्टी भी 17.55 अंकों की बढ़त के साथ 8,915.10 अंक पर खुला। यह कारोबार के दौरान 8,967.80 अंक के उच्चतम और 8,914.00 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.74 फीसदी चमककर 8,963.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में 37 कंपनियों में तेजी रही और शेष 14 गिरावट में रहीं। बीएसई में कुल 3,095 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,371 गिरावट में, 1511 बढ़त में और 213 पिछले दिवस के स्तर पर टिके रहे।
 
यूरोप के बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 0.36 प्रतिशत की गिरावट में खुला। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.46 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34 प्रतिशत की गिरावट में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.13 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.18 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए।
 
बीएसई के 20 समूहों में से मात्र सूचना प्रौद्योगिकी में 0.19 फीसदी तथा सीडी में 0.02 फीसदी की गिरावट रही। तेजी में रहने वाले अन्य 18 समूहों में ऊर्जा में 2.01 फीसदी, बिजली 1.16, पीएसयू 1.02, टेक 0.09, बेसिक मैटेरियल्स 0.04, सीडीजीएस 0.56, एफएमसी 0.52, वित्त 0.57, स्वास्थ्य 0.14, इंडस्ट्रियल्स 1.04, दूरसंचार 1.00, यूटिलिटिज 1.10, ऑटो 1.24, बैंकिंग 0.88, कैपिटल गुड्स 0.70, धातु 0.10 और तेल एवं गैस में 1.32 फीसदी की तेजी रही। 
 
सेंसेक्स की 30 में से मात्र 7 कंपनियां गिरावट में रहीं जबकि 23 अन्य हरे निशान में रहीं। रिलायंस के शेयरों के भाव सबसे अधिक 3.69 फीसदी उछल गए। इसके अलावा अदानी पोर्ट्स के शेयरों की कीमतें 2.48 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.30, भारती एयरटेल 1.79, एनटीपीसी 1.73, बजाज ऑटो 1268, पॉवर ग्रिड 1.57, हीरो मोटोकॉर्प 1.54, एशियन पेंट्स 1.21, एक्सिस बैंक 1.08, एलएंडटी 0.89, मारुति 0.76, आईटीसी 0.71, कोल इंडिया 0.64, आईसीआईसीआई बैंक 0.42, ओएनजीसी 0.41, ल्यूपिन 0.30, गेल तथा सिप्ला 0.29, एचडीएफसी बैंक 0.27, इंफोसिस 0.26 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.02 फीसदी चढ़ गईं।
 
सबसे अधिक नुकसान में रहने वाली कंपनी सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस रही, जिसके शेयर 0.87 फीसदी लुढ़क गए। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों के भाव 0.70, एचडीएफसी 0.44, टाटा स्टील 0.41, सन फार्मा 0.26 और विप्रो 0.11 फीसदी गिर गए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी से मांगने के बजाय खुद हिसाब दें राहुल : अमित शाह