Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्रेक्जिट के झटके बाद संभला शेयर बाजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्रेक्जिट के झटके बाद संभला शेयर बाजार
, सोमवार, 27 जून 2016 (18:19 IST)
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजार पिछले सप्ताह चार महीने की सबसे बड़ी गिरावट झेलने के बाद आज आज संभल गए। वैश्विक बाजारों में मिले जुले रख के बीच भातर के प्रमुख शेयर सूचकांक आज लगभग पिछले सप्ताहांत के स्तर पर बने रहे।

गुरुवार को जून के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान के मद्दे नजर आज स्थानीय बाजारों में कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा। ब्रेक्जिट (ब्रिटेन के मतदाताओं के यूरोप से निकलने के समर्थन) के झटके से दुनिया भर के निवेशक अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं और उनमें चिंता बनी हुई है।
 
हालांकि, आज स्मॉलकैप तथा मिडकैप का प्रदर्शन सेंसेक्स की तुलना में बेहतर रहा। स्मॉलकैप में जहां 1.52 प्रतिशत की बढ़त हुई, वहीं मिडकैप 0.80 प्रतिशत चढ़ गया। कुल मिला कर शेयरों के भावों अंतत: स्थिरता के बीच चीनी कंपनियों के शेयरों में ‘मिठास’ बढ़ गई थी। डालमिया भारत शुगर, द्वारिकेश शुगर, शक्ति शुगर्स तथा बजाज हिंदुस्तान के शेयरों में 20 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 5.25 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त से 26,402.96 अंक पर बंद हुआ। जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 605 अंक टूटा था। यह 11 फरवरी के बाद इसकी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट थी।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.10 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,094.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,039.35 से 8,120.65 अंक के दायरे में रहा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी की टिप्पणियों को किया खारिज