Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 32,533.34 अंक की नई ऊंचाई पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें BSE Sensex
, गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (12:25 IST)
मुंबई। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स गुरुवार को 32,533.34 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया, साथ ही एनएसई निफ्टी भी 10,068.40 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर खुला है।
 
ब्रोकरों के अनुसार सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच कंपनियों की अच्छी आय से निवेशकों के बीच लिवाली जारी रही। इसके अलावा जुलाई डेरीवेटिवों में सौदे का गुरुवार को आखिरी दिन होने से भी निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा देखी गई। साथ ही कंपनियों के तिमाही परिणामों के उम्मीद से बेहतर रहने और घरेलू एवं विदेशी सांस्थानिक निवेशकों की ओर से लगातार खरीद होने के चलते शेयर बाजार मजबूत हुए हैं।
 
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 150.88 अंक यानी 0.46% चढ़कर 32,533.34 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 154.19 अंक की बढ़त देखी गई थी और यह 32,382.46 अंक के उच्च स्तर पर बंद हुआ था। बुधवार को यह दिन में कारोबार के समय 32,413.63 अंक तक पहुंच गया था।
 
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 47.75 अंक यानी 0.47% चढ़कर 10,068.40 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर में घुसपैठ का प्रयास विफल, 3 आतंकी ढेर