Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स व निफ्टी में हुई सतर्क शुरुआत, HCL टेक 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स व निफ्टी में हुई सतर्क शुरुआत, HCL टेक 4 प्रतिशत से अधिक चढ़ा
, सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (10:45 IST)
मुंबई। वैश्विक और घरेलू बाजारों से किसी महत्वपूर्ण संकेत के अभाव में प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को सतर्क रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।  इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 38.84 अंक या 0.10 प्रतिशत बढ़कर 38,884.66 पर कारोबार कर रहा था जबकि एनएसई निफ्टी 10.30 अंक या 0.09 प्रतिशत बढ़कर 11,515.25 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक 4 प्रतिशत से अधिक तेजी एचसीएल टेक में देखने को मिली। तेजी के लिहाज से इसके बाद इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टीसीएस, कोटक बैंक, एमएंडएम और एशियन पेंट्स रहे। एचसीएल टेक्नालॉजीज ने सोमवार को कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई आईटी समाधान कंपनी डीडब्ल्यूएस लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी। इस कदम से कंपनी की ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाजार में स्थिति मजबूत होगी।
 
दूसरी ओर बजाज ऑटो, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवरग्रिड और भारती एयरटेल में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 134.03 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,845.82 पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी 11.15 अंक या 0.10 प्रतिशत गिरकर 11,504.95 पर बंद हुआ।
 
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 205.15 करोड़ रुपए की इक्विटी खरीदी।  इस बीच शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 प्रतिशत बढ़कर 43.22 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किसान बिल पर राज्यसभा में हंगामा करने वाले TMC के डेरेक ओ'ब्रायन सहित 8 विपक्षी सांसद निलंबित