मुंबई। शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार 8वें कारोबारी सत्र में बढ़त का सिलसिला जारी रहा। अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती और विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच स्थानीय बाजार मजबूती के रुख के साथ खुले। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से भी बाजार धारणा सकारात्मक हो गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 92.29 अंक की बढ़त के साथ 60,250.01 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.35 अंक की बढ़त के साथ 17,773.65 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे, वहीं इंडसइंड बैंक, नेस्ले और हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर नुकसान में थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta