Huge decline in stock market : वैश्विक बाजारों में गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू शेयर बाजारों में 3 कारोबारी सत्रों के भीतर निवेशकों के 5.50 लाख करोड़ रुपए डूब गए हैं। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ 66,230.24 अंक पर बंद हुआ।
सोमवार से शुरू हुए गिरावट के इस दौर में अब तक सेंसेक्स 1,608.39 अंक यानी 2.37 प्रतिशत तक गिर चुका है। चौतरफा गिरावट के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,50,376.85 करोड़ रुपए गिरकर 3,17,90,603.86 करोड़ रुपए पर आ गया।
इससे पहले सेंसेक्स ने लगातार 11 कारोबारी सत्रों में बढ़त दर्ज करते हुए अब तक का उच्चतम स्तर हासिल किया था, लेकिन इस सप्ताह इसमें गिरावट का रुख बना हुआ है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)