Share bazaar: शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में रही गिरावट, Sensex 171 और निफ्टी 48.7 अंक फिसला
प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार चढ़ाव
Share bazaar News: मुंबई शेयर बाजार (Mumbai Stock Exchange) के प्रमुख सूचकांकों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। निवेशकों की मुनाफावसूली इसकी प्रमुख वजह रही। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 171 अंक की गिरावट के साथ 84,743.04 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 48.7 अंक फिसलकर 25,891.70 अंक पर रहा।
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। पॉवर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर लाभ में रहे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
एफआईआई मंगलवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,784.14 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta