Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मंदी और युद्ध की आहट से डरा बाजार, सेंसेक्स 2401 और निफ्टी 490 अंक लुढ़का

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट

हमें फॉलो करें मंदी और युद्ध की आहट से डरा बाजार, सेंसेक्स 2401 और निफ्टी 490 अंक लुढ़का

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 5 अगस्त 2024 (10:40 IST)
Share bazaar News: अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (stock market) के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में भारी गिरावट दर्ज की गई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,401.49 अंक गिरकर 78,580.46 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 489.65 अंक फिसलकर 24,228.05 अंक रहा।
 
ये शेयर रहे लाभ व हानि में : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, अदाणी पोर्ट्स, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर फायदे में रहे।

 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
 
ब्रेंट क्रूड वायदा 77.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,310.00 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे थे।


रुपया शुरुआती कारोबार में सर्वकालिक निचले स्तर पर : रुपया सोमवार को कमजोर रुख के साथ खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.80 के सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि घरेलू मुद्रा में तीव्र गिरावट भारतीय शेयर बाजारों में भारी गिरावट और विदेशी पूंजी की निकासी के कारण आई।

 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.78 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों के बाद सर्वकालिक निचले स्तर 83.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद भाव से 8 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.72 पर बंद हुआ था।
 
इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 102.95 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 77.04 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
 
घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयर वाले बीएसई सेंसेक्स ने 1533.11 अंक यानी 1.89 प्रतिशत गिरकर 79,448.84 अंक पर और एनएसई निफ्टी ने 463.50 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,254.20 अंक पर कारोबार किया। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 3,310.00 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Wayanad Landslide: 387 की मौतें, 180 अब भी लापता, वायनाड में 7 दिन बाद स्कूल चले बच्चे