घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में आई गिरावट, सेंसेक्स 675.79 और निफ्टी 187.85 अंक लुढ़का
एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में भी रही गिरावट
Share bazaar News: वैश्विक बाजार में नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में बुधवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई और सेंसेक्स (Sensex) 675.79 अंक लुढ़क गया। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 675.79 अंक या 0.94 प्रतिशत गिरकर 70,879.40 अंक पर आ गया, वहीं एनएसई (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 187.85 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,555.40 अंक पर रहा।
इन शेयरों में आई गिरावट: सेंसेक्स सूचकांक में 27 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। निफ्टी में सूचीबद्ध 44 कंपनियों के शेयरों को नुकसान हुआ।
अन्य एशियाई, यूरोपीय और अमेरिकी बाजारों में: अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली रूप से फायदे में रहा। यूरोपीय और अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 376.32 करोड़ रुपए के शेयर की शुद्ध खरीदारी की।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta