Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सकारात्मक रुख से घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सकारात्मक रुख से घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज
मुंबई , शुक्रवार, 22 दिसंबर 2023 (11:01 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजार (global market) में सकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 180.55 अंक चढ़कर 71,045.65 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी (Nifty) 58 अंक की बढ़त के साथ 21,313.05 पर रहा।
 
हालांकि शुरुआती बढ़त के बाद दोनों सूचकांक कुछ समय के लिए अस्थिर हुए लेकिन बाद में फिर मजबूती के साथ कारोबार करने लगे। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, सन फार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे, वहीं इंफोसिस एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर नुकसान में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों के हाल : अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार गुरुवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.12 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,636.19 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों होंगे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि