Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Share Market : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1245 अंक उछला, निफ्टी भी उच्‍च स्‍तर पर

हमें फॉलो करें Share Market : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, सेंसेक्स 1245 अंक उछला, निफ्टी भी उच्‍च स्‍तर पर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (17:08 IST)
Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजार (Domestic stock markets) शुक्रवार को तगड़ी छलांग लगाते हुए अब तक के सबसे ऊंचे मुकाम पर पहुंच गए। प्रभावी जीडीपी (GDP) आंकड़ों और विदेशी निवेशकों का आकर्षण बढ़ने से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ने ही डेढ़ प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सर्वकालिक उच्चतम स्तर हासिल किया। टाटा स्टील 6 प्रतिशत से अधिक उछल गया है।

 
सेंसेक्स और निफ्‍टी नई ऊंचाई पर : बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.72 प्रतिशत उछलकर 73,745.35 अंक पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है। कारोबार के दौरान यह 1,318.91 अंक यानी 1.81 प्रतिशत तक उछलकर 73,819.21 के रिकॉर्ड इंट्रा-डे शिखर पर भी पहुंच गया था।

 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 355.95 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 22,338.75 के नए समापन स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 370.5 अंक की तेजी के साथ 22,353.30 के नए इंट्रा-डे स्तर को भी छुआ। विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में तेजी से घरेलू इक्विटी बाजारों को मजबूती मिली और निवेशकों ने जमकर खरीदारी की।
 
टाटा स्टील 6 प्रतिशत से अधिक उछला : सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील 6 प्रतिशत से अधिक उछल गई जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, मारुति, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स में भी बढ़त दर्ज की गई। हालांकि तेजी के इस दौर में भी एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंफोसिस और टेक महिंद्रा पिछड़ गए।

 
जीडीपी की वृद्धि दर रही 8.4 प्रतिशत : बाजार की इस तेजी के पीछे अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 8.4 प्रतिशत रहने का आंकड़ा सामने आने की प्रमुख भूमिका रही। यह पिछले डेढ़ वर्षों में सबसे अधिक तिमाही वृद्धि है। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष के वृद्धि अनुमान को भी संशोधित कर 7.6 प्रतिशत कर दिया गया है।
 
कारखानों का उत्पादन 5 महीनों के उच्च स्तर पर : इसके अलावा शुक्रवार को आए पीएमआई आंकड़ों ने भी फरवरी में विनिर्माण गतिविधियों में तेजी के संकेत दिए। फरवरी में मजबूत घरेलू एवं बाहरी मांग रहने से कारखानों का उत्पादन 5 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए।
 
यूरोपीय बाजार में भी सकारात्मक धारणा : यूरोपीय बाजार भी सकारात्मक धारणा के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) फिर से लिवाल बन गए हैं। एफआईआई ने गुरुवार को 3,568.11 करोड़ रुपए मूल्य की शुद्ध खरीदारी की। इस बीच वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.82 प्रतिशत चढ़कर 82.58 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
 
देश के प्रमुख शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई बड़े व्यवधान या नाकामी से निपटने की अपनी तैयारी को परखने के लिए शनिवार को इक्विटी एवं इक्विटी डेरिवेटिव खंड में विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन करेंगे। विशेष कारोबारी सत्र के दौरान लेनदेन को प्राथमिक साइट (पीआर) से आपदा बहाली (डीआर) साइट पर स्थानांतरित करके उसकी कार्यप्रणाली को जांचा जाएगा। आमतौर पर प्राथमिक साइट पर किसी बड़े व्यवधान या विफलता की स्थिति में कारोबार जारी रखने के लिए लेनदेन को डीआर साइट पर स्थानांतरित कर दिया जाता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Indian Army को मिलेगी मजबूती, रक्षा मंत्रालय ने 39125 करोड़ के खरीद सौदे पर किए हस्‍ताक्षर