मुंबई। तीसरे दिन गुरुवार को मुंबई शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के रौनक लौटी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1455 शेयरों में तेजी देखी गई जबकि 415 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 66 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज गुरुवार को प्रमुख शेयरों में तेजी आई, वहीं टीसीएस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, टाइटन, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल में गिरावट दर्ज की गई।
बुधवार सुबह बाजार सपाट स्तर पर खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 61,800 के स्तर पर खुला था, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 18,439.90 के स्तर पर खुला था जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 456 अंक की गिरावट के साथ 61,259.96 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 19 अंक टूटकर 18,300 के स्तर पर बंद हुआ था।