Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Share Market Today: धनतेरस पर शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 364 और निफ्टी 128 अंक उछला

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रही तेजी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Share Market Today: धनतेरस पर शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 364 और निफ्टी 128 अंक उछला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 (16:47 IST)
Share Market: स्थानीय शेयर बाजार (stock market) में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे दिन धनतेरस (Dhanteras) पर भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 364 अंक और चढ़ गया। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच कारोबार समाप्त होने से पहले बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। निफ्टी (Nifty) भी 127.70 अंक चढ़ा।
 
बीएसई सेंसेक्स 363.99 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,369.03 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 583.69 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 127.70 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,466.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से बाजार में तेजी आई है।ALSO READ: Diwali Muhurat Trading 2024: कब होगा शेयर बाजार में दिवाली का मुहूर्त ट्रेडिंग 31 अक्टूबर या 01 नवंबर, NSE ने किया स्पष्ट
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से भारतीय स्टेट बैंक 5 प्रतिशत उछला। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और लार्सन एंड टुब्रो प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। इसके उलट नुकसान में रहने वाले शेयरों में मारुति, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।ALSO READ: Share Market Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में रही तेजी, Sensex 169 और Nifty 46 अंक चढ़ा
 
एफआईआई (FII) सोमवार को बिकवाल रहे: शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,228.08 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे जबकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने 1,400.85 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।ALSO READ: भारी भरकम IPO शेयर बाजार के लिए फायदेमंद या नुकसानदायक?
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 71.89 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 602.75 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी 158.35 अंक के लाभ में रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी के समझाने के बाद भी Digital arrest, Indore में 40.60 लाख की ठगी