Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NSE के निफ्टी पर कनेक्टिविटी की मार, 3 घंटे से कारोबार ठप |

हमें फॉलो करें NSE के निफ्टी पर कनेक्टिविटी की मार, 3 घंटे से कारोबार ठप |
, बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (14:33 IST)
मुंबई। देश के सबसे बड़े शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने बुधवार को कहा कि कनेक्टिविटी से जुड़े मुद्दों के चलते आज सुबह 11:40 बजे से कारोबार बाधित है।
 
एनएसई के वक्तव्य में कहा गया है कि नेट कनेक्टिविटी के लिए वह 2 दूरसंचार सेवा प्रदाताओं की सेवायें लेता है लेकिन दोनों की सेवाएं ही एक साथ असफल होने से प्रणाली बाधित हुई है।
 
हालांकि, बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में दूरसंचार लाइनें काम कर रही है उन पर इसका कोई असर नहीं हुआ। एनएसई ने कहा कि उसके दो सेवा प्रदाताओं के साथ कई दूरसंचार कनेक्शन हैं लेकिन उसे दोनों ही सेवा प्रदाताओं से संदेश प्राप्त हुआ है कि उनके कनेक्शन में कुछ समस्या खड़ी हुई है जिसकी वजह से एनएसई की शेयर कारोबार प्रणाली पर असर पड़ा है।
 
एनएसई प्रवक्ता के हवाले से जारी वक्तव्य में कहा गया है, 'हम पूरी प्रणाली को जितना जल्दी संभव हो सकेगा बहाल करने के लिये काम कर रहे हैं। कनेक्टिविटी में बाधा खड़ी होने की वजह से सभी वर्गों में 11.40 बजे से काम बंद है। जैसे ही कनेक्टिविटी की बाधा दूर होगी काम शुरू कर दिया जायेगा।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान का पहला पेपरलेस बजट : 2 साल में 50,000 भर्तियां, कृषि क्षेत्र के लिए अगले साल से अलग बजट