Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स में 118 अंकों की उछाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sensex
, गुरुवार, 18 अगस्त 2016 (14:35 IST)
मुंबई। स्थानीय शेयर बाजारों में दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को तेजी दिखी और नई लिवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 118 अंक की बढ़त के साथ 28,123.44 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जुलाई बैठक के प्रकाशित विवरण से वहां फिलहाल नीतिगत ब्याज दर की वृद्धि की संभावना नहीं दिखने से निवेशकों में उत्साह दिखा।
कारोबारियों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि में देरी की संभावना उभरते देशों, खासकर भारत के लिए सकारात्मक है। ऐसी संभावनाओं के बीच स्थानीय बाजार में खुदरा एवं संस्थागत निवेशकों की तरफ से लिवाली बढ़ गई थी।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा कल जारी किया गया। इससे पता चलता है कि वहां नीति निर्माता ब्याज दर बढ़ाने की जल्दबाजी में नहीं है।
 
बंबई बाजार का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बढ़त के साथ 28,214.17 अंक पर खुला लेकिन बाद में मुनाफावसूली से नीचे आ गया। अंत में यह 118.07 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,123.44 अंक पर बंद हुआ। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 147.03 अंक की गिरावट आई थी।
 
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49.20 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,673.25 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,690.70 से 8,645.05 अंक के दायरे में रहा।
 
बाजारों में तेजी के साथ स्मॉल कैप तथा मिड कैप सूचकांक 1.01 प्रतिशत तक मजबूत हुए। भारती एयरटेल का शेयर 2.0 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,858 करोड़ रुपए बढ़ा। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन का शेयर 52 सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया और चार प्रतिशत लाभ के साथ बंद हुआ।
 
जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिककार आनंद जेम्स ने कहा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बैठक का ब्योरा आने के बाद निवेशकों ने जोखिम लेना उचित समझा। ब्योरे से पता चलता है कि अमेरिका में ब्याज दर में वृद्धि की संभावना फिलहाल बहुत कम है। 
 
मूडीज द्वारा भारत की वृद्धि के अनुमान को बरकरार रखने से भी धारणा मजबूत हुई। मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने भारत की वृद्धि के अनुमान को 2016 के लिए 7.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
 
वैश्विक स्तर पर एशियाई शेयर बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग, दक्षिण कोरिया तथा ताइवान का बाजार क्रमश: 0.05 प्रतिशत से 0.98 प्रतिशत के तक मजबूत हुए। चीन, जापान तथा सिंगापुर के बाजारों में 0.177 प्रतिशत से 1.55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। यूरोपीय बाजारों में फ्रांस, जर्मनी तथा ब्रिटेन के बाजारों में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी गई।
 
घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 लाभ में जबकि 10 नुकसान में रहे। लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में एनटीपीसी (3.50 प्रतिशत), अडाणी पोर्ट (2.91 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (2.24 प्रतिशत), भारती एयरटेल (2.07 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.38 प्रतिशत), ओएनजीसी (1.28 प्रतिशत), डॉ. रेड्डीज (0.89 प्रतिशत) तथा एसबीआई (0.79 प्रतिशत) शामिल हैं।
 
वहीं दूसरी तरफ कोल इंडिया (2.59 प्रतिशत), लार्सन (1.29 प्रतिशत), गेल (1.08 प्रतिशत), टाटा स्टील (1.06 प्रतिशत), इंफोसिस (0.88 प्रतिशत), एचयूएल (0.78 प्रतिशत) तथा विप्रो (0.75 प्रतिशत) शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रियो ओलंपिक में भारत का आज का कार्यक्रम