Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 25 February 2025
webdunia

सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई, इन शेयरों में दिखी तेजी

प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई, इन शेयरों में दिखी तेजी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (12:17 IST)
Share bazaar News: विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच बुधवार को शुरुआती सौदों के बाद सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए। शुरुआती सौदों के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 230.66 अंक चढ़कर 83,310.32 अंक के नए सर्वकालिक शिखर (all time high) पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 60.05 अंक की बढ़त के साथ 25,478.60 अंक के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा।

 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव: सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर नुकसान में रहे।

 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की-225 फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73.18 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

 
एफआईआई मंगलवार को लिवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 482.69 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लेबनान के पेजर धमाकों से क्या है इसराइल का कनेक्शन?