Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुख से सेंसेक्स और निफ्टी में रहा उतार-चढ़ाव

निफ्टी में भी बिकवाली का दबाव रहा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Latest BSE prices 22 February 2024

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (10:54 IST)
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों में मिले-जुले रुझान के बीच घरेलू सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव देखा गया। सेंसेक्स ने गिरावट के साथ खुलने के बाद जल्द वापसी की और 7.58 अंक या 0.01 प्रतिशत बढ़कर 72,630.67 अंक पर पहुंच गया। हालांकि यह बढ़त भी ज्यादा देर नहीं ठहरी और सूचकांक 381.94 अंक या 0.53 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 72,241.15 अंक पर आ गया।
 
निफ्टी भी बिकवाली के दबाव में रहा और 148.40 अंक या 0.67 प्रतिशत गिरकर 21,906.65 अंक पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 284.66 करोड़ रुपए के शेयर की शुद्ध खरीदारी की। सेंसेक्स बुधवार को 434.31 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,623.09 अंक पर और निफ्टी 141.90 अंक यानी 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,055.05 अंक पर बंद हुआ था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल ने पानी बिलों के एकमुश्त समाधान योजना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई