Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, निफ्टी 12100 के पार

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 232 अंक चढ़ा, निफ्टी 12100 के पार
, बुधवार, 29 जनवरी 2020 (17:34 IST)
मुंबई। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में लाभ के बीच बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 231.80 अंक चढ़ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 231.80 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,198.66 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 41,334.89 अंक का उच्चस्तर और 41,108.19 अंक का निचला स्तर भी छुआ।
 
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.70 अंक या 0.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,129.50 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सबसे अधिक 4.95 प्रतिशत चढ़ गया। नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इंफोसिस और एनटीपीसी के शेयर भी लाभ में रहे।
 
वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचडीएफसी, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट आई। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों में सुधार और आगामी बजट में वृद्धि को प्रोत्साहन देने के उपायों की उम्मीद से बाजार में सुधार हुआ।
 
जनवरी के डेरिवेटिव के निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग से भी बाजार को लाभ हुआ। जापान और दक्षिण कोरिया के बाजार लाभ में रहे जबकि हांगकांग में नुकसान रहा। चीन के बाजार में बुधवार को अवकाश रहा। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।
 
ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59.93 डॉलर प्रति बैरल पर था। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में दिन में कारोबार के दौरान रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 71.23 प्रति डॉलर पर चल रहा था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनोज तिवारी ने कहा, दिल्ली में भाजपा सरकार बनने पर टुकड़े-टुकड़े गैंग की खैर नहीं