Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना महामारी का असर : सेंसेक्स में 1,300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 14,300 से नीचे

हमें फॉलो करें कोरोना महामारी का असर : सेंसेक्स में 1,300 अंकों की गिरावट, निफ्टी 14,300 से नीचे
, सोमवार, 19 अप्रैल 2021 (10:59 IST)
मुंबई। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर होने से सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजारों में चौतरफा बिकवाली देखी गई और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 1,300 अंकों से अधिक की गिरावट आई। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 1,318.21 अंक या 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ 47,513.82 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 394.90 अंक या 2.70 प्रतिशत टूटकर 14,222.95 पर आ गया।

सेंसेक्स के सभी शेयर लाल रंग में थे और बजाज ऑटो में सबसे अधिक 5 प्रतिशत की गिरावट हुई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 28.35 अंक या 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,832.03 पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 36.40 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 14,617.85 पर रहा।शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 437.51 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 1 दिन में कोरोनावायरस के 2,73,810 नए मामने सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 1,50,61,919 पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा 1,619 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,78,769 हो गई। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 66.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान शुरू