नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। सेसेंक्स 176.93 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 58,630.20 के स्तर पर खुला वहीं निफ्टी 70.05 अंक यानी 0.40 फीसदी टूटकर 17,446.80 के स्तर पर नजर आया। 9 बजकर 45 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट दर्ज की गई।
गुरुवार को कारोबार के अंत में सेसेंक्स 157.45 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 58,807.13 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 47.10 अंक यानी 0.27 फीसदी की मजबूती के साथ 17,516.85 के स्तर पर बंद हुआ। आईटीसी, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और यूपीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज के निफ्टी के टॉप गेनर रहे जबकि एचडीएफसी बैंक, टाइटन कंपनी, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन टॉप लूजर रहे।
बीएसई पर शुक्रवार को एशियन पेंट के शेयर सबसे ज्यादा 2.66 फीसदी की तेजी के साथ 3265.15 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा शुक्रवार के कारोबार में सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, डॉक्टर रेड्डीज के शेयर में तेजी है, वहीं टाइटन के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आ रही है।