मुंबई। इन्फोसिस के शेयर में जोरदार बढ़त से गुरुवार को सेंसेक्स में 420 अंक का उछाल आया, हालांकि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली दबाव रहा। बेहद उतार-चढ़ावभरे कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 419.87 अंक या 1.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,471.68 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.75 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,739.95 अंक पर पहुंच गया।
इन्फोसिस का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ उम्मीद से बेहतर रहा है। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.4 प्रतिशत बढ़कर 4,272 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इससे कंपनी के शेयर में करीब 10 प्रतिशत का उछाल आया।
महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एचसीएल टेक और एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे, वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, आईटीसी, एनटीपीसी, पॉवरग्रिड, टाइटन और ओएनजीसी में नुकसान रहा। कारोबारियों ने कहा कि इन्फोसिस की अगुवाई में आईटी कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। हालांकि चीन के बाजारों में बिकवाली और कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहा।
चीन का शंघाई कम्पोजिट 4.50 प्रतिशत टूट गया। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार 2020 की दूसरी तिमाही में चीन की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर 3.2 प्रतिशत रही है। हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भी गिरावट में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नुकसान में थे।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.71 प्रतिशत टूटकर 43.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 75.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (भाषा)