मुंबई। चौतरफा खरीदारी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान एक बार फिर 470 अंक चढ़कर 60,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 60,242 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, हालांकि बाद में इसने कुछ बढ़त को खो दिया। खबर लिखे जाने तक सूचकांक 333.02 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 60,077.67 पर था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 126.95 अंक या 0.71 प्रतिशत बढ़कर 17,939.65 पर कारोबार कर रहा था।
At 10.12 a.m., Sensex traded at 60,249 points, up 0.84 per cent from its previous close of 59,744 points. It opened at 60,070 points. Similarly, #Nifty traded at 17,962 points, up 0.84 per cent from its previous close of 17,812 points. It opened at 17,913 points.
-
IANS (@IANS) 10 Jan 2022
सेंसेक्स में मुख्य रूप से एफएमसीजी, ऑटो, आईटी और वित्तीय शेयरों में तेजी थी। इस दौरान आईटीसी, मारुति, टीसीएस, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयर थे। सेंसेक्स के 21 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुझान देखने को मिले। शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 496.27 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।