Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ नए उच्च स्तर पर, निफ्टी 13,100 अंक के पार

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ नए उच्च स्तर पर, निफ्टी 13,100 अंक के पार
, मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (17:33 IST)
मुंबई। विदेशी निवेशकों के लगातार पूंजी निवेश के चलते शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 506 अंक की बढ़त के साथ अपने नए उच्च स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 13,100 अंक के पार निकल गया।
 
कारोबारियों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और अन्य एशियाई बाजारों के रुख से घरेलू शेयर बाजारों की धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 505.72 अंक यानी 1.15 प्रतिशत बढ़कर 44,655.44 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 140.10 अंक यानी 1.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 13,109.05 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सन फार्मा का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा। यह 5 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज ऑटो भी बढ़त लिए रहे, वहीं दूसरी तरफ कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट आई।
 
आरंभिक आंकड़ों के हिसाब से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 7,712.98 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीद की। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे की मजबूती के साथ 73.68 पर बंद हुआ। इसके अलावा शंघाई, टोकियो, हांगकांग और सियोल के बाजार भी लाभ के साथ बंद हुए। इस बीच वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.10 प्रतिशत गिरकर 47.83 डॉलर प्रति बैरल रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चुनाव से पहले ममता का दांव 'द्वारे सरकार', कहा- हमें धमका नहीं पाएगा केन्द्र