Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी फिर 15,000 से ऊपर

हमें फॉलो करें शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी फिर 15,000 से ऊपर
, गुरुवार, 29 अप्रैल 2021 (11:32 IST)
मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और इन्फोसिस जैसे सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाले शेयरों में तेजी से गुरुवार को शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक चढ़ गया। ज्यादातर एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख रहा।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 606.19 अंक यानी 1.22 प्रतिशत चढ़कर 50,340.03 अंक पर पहुंच गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 169.30 अंक यानी 1.14 प्रतिशत बढ़कर 15,033.85 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे ऊपर रहा। इसमें करीब 3 प्रतिशत की तेजी रही। इसके बाद ऐक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, ओएनजीसी, कोटक बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी बढ़त दर्ज की गई। इसके विपरीत नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक और सन फार्मा में गिरावट का रुख रहा।
 
पिछले दिन के सत्र में सेंसेक्स 789.70 अंक यानी 1.61 प्रतिशत गिरकर 49,733.84 अंक और निफ्टी 211.50 यानी 1.44 प्रतिशत बढ़कर 14,864.55 अंक पर बंद हुआ था।  पिछले 5 कारोबारी सत्रों में निफ्टी 500 अंक से अधिक चढ़ चुका है। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.33 प्रतिशत ऊंचा रहकर 67 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus India Update : कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 3645 मरीजों की मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 30 लाख पार